30 जून तक नियमित ट्रेनों के बुक सभी टिकट रद्द, रेलवे ने 30 जून तक की यात्रा के लिए पहले से बुक सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अनुसार श्रमिक और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। लेकिन नियमित ट्रेनो के बुक सभी टिकट रद्द कर दिये जायेंगे और 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड यात्रियों को कर दिया जायेगा ।
Indian Railways cancels all tickets booked to travel on or before June 30th, 2020. Refunds given to all tickets booked till 30th June 2020. All special trains and Shramik Special train to however ply as usual. pic.twitter.com/5Pgs09WB2t
— ANI (@ANI) May 14, 2020
22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट
इससे पहले रेलवे ने बुधवार को स्पेशल ट्रेनो मे यात्रा करने वालो के लिए वेटिंग लिस्ट का प्रावधान शुरू किया है। आपको बता दे कि अभी वर्तमान मे स्पेशल ट्रेनो मे वेटिंग लिस्ट का कोई भी प्रावधान नही है , लेकिन रेलवे ने इसे 22 मई से शुरु कर दिया है, अगर आप 15 मई के बाद टिकट की बुकिंग करेंगे तो आप वेटिंग लिस्ट टिकट का बुकिंग कर सकते है ।
रेलवे ने इन ट्रेनो मे वेटिंग लिस्ट टिकट की सीमा, एसी थ्री टायर के लिए 100, एसी टू टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और फर्स्ट एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 तय किया गया है ।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है