LockDown 2.0 – वैश्विक महामारी covid 19 के चलते भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की गयी थी, जो कि आज 14 अप्रैल को खत्म हो जाता लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया उसके तुरंत बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देश में यात्री ट्रेनें भी 3 मई तक रद्द रहेंगी। इस दौरान जिन लोगों ने टिकट बुक करवाए हैं, उनका पैसा रिफंड किया जाए। आपको बता दें, रेलवे सभी सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन कर रहा है, जिससे जरूरी चीजों और दूध को जरूरतमंद स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे , यह देश में पहला मौका है जब लॉकडाउन के कारण सभी यात्री ट्रेनें एक साथ बंद हैं।
ANI Reports के अनुसार
Indian Railways extends suspension of its passenger services till May 3: Indian Railways Officials pic.twitter.com/QAoZYHnIbv
— ANI (@ANI) April 14, 2020
रेलवे पहले ही दे चुका था संकेत
लॉकडाउन आगे बढ़ने के संकेत पहले ही मिल चुके थे और इसके बाद रेलवे ने संकेत दिए थे कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलाना संभव नहीं होगा। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने साफ कर दिया था कि 14 अप्रैल को Lockdown की तारीख पूरी होने के बाद भी रेलवे का ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने का कोई प्लान नहीं है।
News Title :- LockDown 2.0 – रेलवे का बड़ा फैसला, 3 मई तक सभी ट्रेनें रद्द, सिर्फ मालगाड़ीयां चलेंगी
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।