ग़ोरखपुर शहर को मिल गया जाम से निजात , खुल गया कौवाबाग अंडरपास , ग़ोरखपुर मे कौवाबाग अंडरपास को सोमवार को खोल दिया गया है ।
यहां आवागमन शुरू हो जाने से दो लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा सुविधा रेलकर्मियों को होगी। उन्हें अब मोहद्दीपुर घूमकर जाना नहीं पड़ेगा और जाम से भी जूझना नहीं पड़ेगा।
कौवाबाग अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे क्रॉसिंग मार्च 2018 से बंद कर दी गई थी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने जनवरी मे इसका निरीक्षण किया था और फरवरी तक निर्माण पूरा कराकर जनता के लिए खोलने का निर्देश दिया था। सोमवार को शाम पांच बजे अंडरपास के सामने लगी बैरिकेडिंग का हटाने के साथ ही आवागमन शुरू हो गया।
अंडरपास खुल जाने से अब लोगो को जाम में नही फंसना पड़ेगा। पहले मोहद्दीपुर घूमकर जाने से दूरी बढ़ जाती थी और समय भी ज्यादा लगता था जिसकी वजह से लोगो को काफी समस्या होती थी । अंडरपास काफी खूबसूरत बनाया गया है ऐसा गोरखपुर के लोगो का कहना है ।
इस अंडरपास के बन जाने से रेलवे डेयरी कालोनी, असुरन चौक, शाहपुर, धर्मपुर, आदित्यपुरी, शिवपुर साहबाजगंज, मोहनापुर के 14 टोला, पादरी बाजार, ईस्टर्नपुर, बैंक कालोनी, हैदरगढ़, गायत्रीपुरम, लतीफनगर, मानसविहार, संगम चौराहा, फातिमा नगर आदि जगहो के लोगो को बहुत ही ज्यादे सुविधाये मिलेंगी ।
बरसात के पानी से बचाव के लिए शेड
अंडरपास के एप्रोच मार्ग पर शेड लगाया गया है , इससे बारिश का पानी अंडरपास में नहीं भरेगा। विकल्प के तौर पर दोनों तरफ जलनिकासी के लिए पंप भी लगाए जाएंगे। अंडरपास में एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। मोड़ पर रेडियम स्टीकर (चमकने वाली पट्टी) वाहन चालकों को सतर्क करेंगे।
Web Title – ग़ोरखपुर शहर को मिल गया जाम से निजात , खुल गया कौवाबाग अंडरपास
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।