Kushinagar Airport :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई फैसले लिए गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कदम से थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका जैसे देशों के अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी।
भगवान बुद्ध की तीर्थ स्थली कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे गई है। इसके साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं और इससे जुड़ी उम्मीदें परवान चढ़ती दिख रही हैं।
जानकारों का मानना है कि एक बार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो गईं तो कुशीनगर को पर्यटन का हब बनते देर नहीं लगेगी। इससे बुद्ध सर्किट के देशों को लेकर पर्यटन और रोजगार की सम्भावनाओं को पंख लग जाएंगे। कैबिनेट के एलान से कुशीनगर में जश्न का माहौल है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सालो की मेहनत सफल हुई ।
Kushinagar International Airport
Airport Images