कोरोना की जांच करने गए स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला, किसी तरह निकलकर थाने पहुची टीम

You Can Rate this Post 5 Star post

कुशीनगर : कुशीनगर जिले मे मंगलवार को तमकुही ब्लॉक के गांव पगरा पडरी में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कोरोना जांच के लिये पहुँची थी।

जहाँ स्वास्थ्य कर्मियों पर गांव के कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा टीम पर हमला करने व गाड़ी पर पथराव करने का मामला सामने आया है। इस हमले मे स्वास्थ्य कर्मियों केे गाड़ी का शीशा तोड दिया गया है ।

बता दे कि वहा से भाग कर स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह थाने पहुचे । स्वास्थ्य कर्मियों के सुचना पर पुलिस ने गांव पहुच कर पुछ-ताछ किया और उसके बाद छ: लोगो को पकड़कर थाने ले गए ।

पगरा पड़री गांव मे एक युवक चार दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था। अगले दिन युवक की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उसके बाद गांव को सील कर दिया गया था ।

मंगलवार को यहा के अन्य लोगों की जांच के लिए तमकुहीराज सीएचसी की स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची।  स्वास्थ्य कर्मियों आरोप है कि यहा पहुंचते ही यहां के लोगों ने जांच से इनकार करते हुए हंगामा कर दिया।

टीम के लोग जब जाने लगे तो उनपर पथराव किया गया और गाड़ी का शीशा तोड दिया गया । पुलिस मनबढ़ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *