पुलिस व बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ मे तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

You Can Rate this Post 5 Star post

कुशीनगर : कुशीनगर के रामकोला से बड़ी खबर सामने आयी है, गुरुवार सुबह बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे तीन बदमाशो के पैर मे गोली लगने की खबर मिली है ।

यह मुठभेड़ दो विभिन्न क्षेत्रों में हुई जिसमे 3 बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है । पहला मुठभेड़ रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गंडक पर परगन छपरा के पास हुई है, जहा से दो बदमाशो को दबोचा गया । वही दुसरा सेवरही थाना क्षेत्र में हुआ है जहा से एक बदमाश की गिरफ्तारी हुई है।

तीनो बदमाशों को पैरो मे गोली लगी है, पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया है। बता दे कि यह तीनो बदमाश छह अगस्‍त को सर्राफा व्यवसाई कृष्णा वर्मा की हत्या कर जेवर लूट की कोशिश करने के आरोपी थे।

बता दे कि कारोबारी कृष्णा वर्मा को गोली मार कर बदमाशों ने उसके जेवर लूटने का प्रयास किया था। कारोबारी के साहस से बदमाश लूट में तो सफल नहीं हो पाये थे ।

लेकिन बदमाशो की तीन गोलियां लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इन तीनो पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के नाम –

  1. सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह निवासी जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
  2. अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा निवासी छपरा (बिहार)
  3. उपेन्द्र यादव निवासी तरया सुजान थाना क्षेत्र के जवही बल्लभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *