कुशीनगर – कसया – पडरौना मार्ग स्थित बैरिया चौराहे पर रोडवेज बस पलट गई | बस के पलटने से एक व्यक्ति की मौत और आठ व्यक्ति घायल हो गए | यह पूरी घटना शनिवार की सुबह चार बजे की है |
कसया-पडरौना मार्ग स्थित बैरिया चौराहे पर रोडवेज बस पलट गयी , हादसे में मार्ग पर टहल रहे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। घटना के दौरान गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पहुंच गई।
सही समय पर पहुच कर पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर सीएचसी भेजवाया । सीएचसी मे हालत गम्भीर होने पर उन सभी को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया।
इस हादसे मे कसया थाना क्षेत्र के बेलवा रामजस निवासी कमरुद्दीन अंसारी पुत्र दाउद अंसारी की मौके पर मौत हो गई , वे सड़क पर टहल रहे थे।
Coronavirus – सीएम योगी ने किया एलान, कहा- होली मिलन समारोह से रहूंगा दूर
इसके अलावा बस में सवार पश्चिमी चंपारण, बिहार के नंदू यादव पुत्र बलई यादव,राजा बाबूपुत्र मुंशी (40),धनहा पश्चिमी चंपारण निवासी रामसूरत पुत्र विश्वनाथ (40),पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरौली निवासी अविनाश धर द्विवेदी पुत्र आनंद धर द्विवेदी,कसया थाना क्षेत्र के सपहां निवासी बालक पुत्र भरत (25),पडरौना नगर के सरदार पटेल नगर निवासी मोहम्मद मारुफ पुत्र मोहम्मद इस्माइल (43),पटहेरवा थाना क्षेत्र के सफीक पुत्र साकिर (23) को पुलिस ने बस से बाहर निकाल सीएचसी कसया भेजवाया गया ।
सीएचसी कसया मे हालत गम्भीर और चिन्ताजनक होने पर उन सभी लोगो को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया ।