Train Running Status: How to Check Live Train Running Status in Hindi

You Can Rate this Post 5 Star post

Train Running Status: भारतीय रेलवे ने Live Train Running Status के देखने और जानने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब कोई भी व्यक्ति स्मार्टफोन और मोबाइल फोन की माध्यम से लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस कही से भी जान सकता हैं।

इसके लिए आपको कही भी जाने की कोई जरुरत नही है। ट्रेन रनिंग स्टेटस जानने के लिए आपके पास मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

दोस्तो अगर आप भी भारतीय रेलवे के किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस जानना चाहते हैं और आपको पता नही है कि लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे देखे तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। क्युकि इस पोस्ट में हमने मोबाइल से लाइव ट्रैन रनिंग स्टेटस कैसे देखे की पुरी जानकारी दी गयी है।

इस पोस्ट में आपको Live Train Status और Live Train Location को चेक करने के बहुत तारे तरीके हम आपको बतायेंगे, आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके लाइव ट्रेन स्टेटस देख सकते हैं।

Live Train Running Status Online | लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस ऑनलाइन

पुरे देश में हजारो की संख्या में ट्रेन पटरीयो पर दौङती हैं, पहले ट्रेन का Live Location जानना इतना आसान काम नही था, लेकिन नई तकनिकी और भारतीय रेलवे की मदद से Train Live Location देखना अब आसान हो चुका है। पहले ट्रेन से सम्बंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको रेलवे काउंटर पर जाना पङता था, लेकिन अब आप ट्रेन से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से पा सकते हैं।

UP High Security Registration Number Plates for Old vehicles Book My HSRP Portal

इस दुनिया में सब कुछ अब डिजिटल हो रहा है तो आखिर भारतीय रेलवे इसमें पिछे क्यु रहता, लोगो की समस्याओ को हल करने के लिए रेलवे ने Live Train Running Status Online कर दिया, अब कोई भी आसानी से ट्रेन स्टेटस लाइव देख सकता है।

Methods to Check Live Train Status | Spot Your Train Online

जैसा की हमने कहा बहुत सारे तरीके मौजुद हैं जिनका उपयोग करके आप ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस लोकेशन को जान सकेंगे, तो चलिए हम आपको कुछ जरुरी तरीको के बारे में बता देते हैं जिनका उपयोग करके आप Live Train Status check कर सकते हैं।

  • NTES App या Play Store पर मौजुद अन्य एप के माध्यम से
  • वेबसाइट के माध्यम से
  • Whatsapp के माध्यन से

How to check Train Live Running Status through NTES App or Other Apps available on Play Store

दोस्तो अगर आप एप के माध्यम से Train Live Running Status चाहते हैं तो आपको बता दे कि Train Live Location देखने के लिए बहुत सारे एप Google Play Store पर मिल जायेंगे। लेकिन हम आपको NTES एप के द्वारा Train Status देखने का सलाह देंगे।

Check Live Running Train Status on NTES App

Check Live Running Train Status on NTES App
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store खोलना है और NTES सर्च करना है।
  • जो एप सबसे पहले दिखाई देगा आपको उसे डाउनलोड और इंस्टाल करना है।
  • एप इंस्टाल होने के बाद आपको उसे ओपन करना है।
  • अब आप NTES App के होम पेज पर आ गये हैं, अब आपको कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे।
  • आपको Spot Your Train के विकल्प पर क्लिक करके अपना ट्रेन नंबर दर्ज करना है और Get Train Status के बटन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने उस नंबर से सम्बंधित ट्रेन का Live Running Status विवरण आ जायेगा।
  • NTES एप पर आपको Train Between Stations का भी विकल्प मिलेगा जिसका उपयोग कर आप दो स्टेशन के बिच के ट्रेनो की भी जानकारी ले सकते हैं।

How to Check Live Train Running Status on Website, do IRCTC enquiry

ट्रेन का स्टेटस जानना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपको बता दे कि Live Train Running Status चेक करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट इंटरनेट पर मौजुद हैं जिनका उपयोग करके आप ट्रेन का स्टेटस और ट्रेन लाइव लोकेशन जान सकते हैं, लेकिन हम आपको Indian Railway Official Website की मदद से ही आपको Live Train Status check करने के बारे में बतायेंगे।

Abhyudaya Yojana UP

Check Live Train Running Status Online@indianrail.gov.in

Check Live Train Running Status Online@indianrail.gov.in
  • सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html पर जाना है।
  • वेबसाइट के पेज पर आपको Spot Your Train का विक्ल्प दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक टेक्स्ट बाक्स दिखाई दे रहा होगा, इसमें आपको अपना ट्रेन नंबर दर्ज करना है।
  • ट्रेन नंबर दर्ज करने के बाद आपको गेट स्टेटस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा कि आपकी ट्रेन अभी कहा है और किन दो स्टेशनो के बीच है।
  • साथ ही आपको यह भी पता चल जायेगा कि ट्रेन स्टेशन से कब निकलेगी या स्टेशन पर कब पहुचेगी।

PNR Number Kya Hai, PNR se Ticket Print Kaise Kare

Where is My Train: Check Live train status on WhatsApp

अब आप अपने मोबाइल फोन के Whatsapp पर भी train running status देख सकते हैं, MakemyTrip और Indian Railway ने मिलकर इस प्रक्रिया को शुरु किया है। इसमें आप किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन और स्टेटस घर बैठे Whatsapp के माध्यम से जान सकते हैं।

यूपी ऑनलाइन कोरोना जांच रिपोर्ट देखे

How to check Live train status on WhatsApp

Check Train Live  Running Status on Whatsapp
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एक नंबर (7349389104) सेव करना है।
  • इस मोबाइल नंबर को फोन में सेव करने के बाद आपको अपना Whatsapp ओपन करके रिफ्रेश करना है।
  • अब आपको इस नंबर पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना ट्रेन नंबर (Train Number) लिखकर इस नंबर व्हाट्सअप मैसेज भेजना है।
  • मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद आपके ट्रेन का लाइव स्टेटस आपको एक मैसेज के द्वारा आपको भेजा जायेगा।

live train running status in hindi

List of Express Trains in India with Speed and Track Status

Train categoryTrain nameMax. speedAvg. speed
Gatimaan ExpressJhansi Gatimaan Express160 km/h113 km/h*
Vande Bharat ExpressVaranasi Vande Bharat Express130 km/h[10]96.8 km/h
Rajdhani ExpressBandra Rajdhani Express150 km/h97.8 km/h
Shatabdi ExpressHabibganj–New Delhi Shatabdi Express150 km/h89 km/h
Duronto ExpressSealdah–Bikaner Duronto Express135 km/h85 km/h
Rajdhani ExpressMumbai Rajdhani Express130 km/h91.3 km/h
Vande Bharat ExpressNew Delhi Shri Mata Vaishnov Devi Katra Vande Bharat Express130 km/h81.8 km/h
Tejas ExpressMumbai CSMT Karmali Tejas Express130 km/h66.8 km/h
Tejas ExpressLucknow Jn New Delhi Tejas Express130 km/h83 km/h
Tejas ExpressChennai Egmore Madurai Tejas Express130 km/h78 km/h
Tejas ExpressAhmedabad Mumbai Central Tejas Express130 km/h78 km/h
Rajdhani ExpressHowrah Rajdhani Express130 km/h85 km/h
Shatabdi ExpressHowrah–Ranchi Shatabdi Express130 km/h74 km/h
Suvidha Superfast ExpressPatna–Mumbai CST Suvidha Superfast Express110 km/h63 km/h
Yuva ExpressHowrah–Anand Vihar Yuva Express130 km/h82 km/h
Garib Rath ExpressBandra Terminus–Hazrat Nizamuddin Garib Rath Express130 km/h82 km/h
Duronto ExpressMumbai Central Rajkot Duronto Express120 km/h76 km/h
Jan Shatabdi ExpressKota–Hazrat Nizamuddin Jan Shatabdi Express110 km/h71 km/h
Sampark Kranti ExpressMaharashtra Sampark Kranti Express110 km/h69 km/h
Double Decker ExpressMumbai Central–Ahmedabad Double Decker Express130 km/h69 km/h
AC ExpressLokmanya Tilak Terminus–Hazrat Nizamuddin AC Express120 km/h76 km/h
State ExpressVisakhapatnam – New Delhi AP Express130 km/h76 km/h
VIP Superfast ExpressVVIP Shram Shakti Express110 km/h67 km/h
ExpressKSR Bengaluru–Nagercoil Express100 km/h45 km/h

Train Running Status कैसे चेक करे?

Train Running Status चेक करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको NTES app download करना होगा। इस एप की मदद से आप Live Train Running Status देख सकते हैं।

मोबाइल से Train Running Status कैसे देखे?

दोस्तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Train Running Status आसानी से देख सकते हैं, इसके लिए आपको Indian Rail Official Website या फिर IRCTC Help पर जाना होगा।

फोन के माध्यम से ट्रेन का लोकेशन कैसे पता करे?

अगर आप फोन काल के माध्यम से ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप 139 डायल कर सकते हैं।

How to Check Live Train Status on Whatsapp?

Send Your Train Number via WhatsApp at 7349389104 to check your Live Train Status.

क्या ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस का मैप देख सकते हैं?

जी आप ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस का मैप देख सकते हैं इसके लिए आपको बहुत सारे एप प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *