गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शहर मे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोरखपुर के डीएम के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने थाना कैंट गोरखनाथ एवं राजघाट में पूर्णता लॉकडाउन का आदेश दिया है ।
डीएम गोरखपुर ने बताया कि मंगलवार 4.8.20 को प्रातः 5:00 बजे से 10.8.20 दिन सोमवार को प्रातः 5:00 बजे तक थाना कैंट गोरखनाथ एवं राजघाट में पूर्णता लॉकडाउन रहेगा।
आवश्यक सेवाएं दवा दूध आदि ,राजकीय कार्यालय बैंक आदि खुले रहेंगे कर्मचारी अपने विभागीय पहचान पत्र के माध्यम से अपनी ड्यूटी पर जाएंगे कोरोना से संबंधित चिकित्सीय सुविधा जारी रहेगा
डीएम गोरखपुर
बता दे कि शहर के मुख्य जगह गोलघर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, पैडलेगंज आदि सभी कैंट थाना के अंतर्गत आते है इसलिए कैंट थाना क्षेत्र में लाकडाउन होने से यहा भी लाकडाउन रहेगा ।
इन तीनों थाना क्षेत्रों में 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। किसी ने भी निर्देशों की अनदेखी कर बाहर निकलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि जब तक इन इलाकों में लॉकडाउन रहेगा, नमूनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे और पूरे इलाके का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।