गोरखपुर : प्रेमी युगल की फावड़े से काट कर हुई हत्या, मंदिर मे हुई थी शादी

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर जिले के गुलरिया थाना क्षेत्र मे हैराना करने वाला मामला सामने आया है, यहा मंगलवार की देर रात टिन के घर में सो रहे अमरजीत और रीमा को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

इस घटना के बाद क्षेत्र मे हङकम्प मचा हुआ है । फिलहाल इस हत्या की वजह अभी तक सामने नही आयी है । घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, एसपी अरविंद पांडे, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

अमरजीत और रीमा ने मंदिर में प्रेम विवाह करने के बाद से एक साथ रहने लगे थे। दोनों की पहले भी शादी हो चुकी है रीमा के पति की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है जबकि अमरजीत की पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं।

दोनो की पहले भी हो चुकी थी शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, ठाकुरपुर नंबर एक के शंकपुर टोला निवासी रामरक्षा गौड़ की बेटी रीमा की शादी सात साल पहले महाराजगंज के रविंद्र नाम के युवक से हुई थी। एक्सीडेंट में उसकी मौत होने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर दी थी लेकिन दुसरा भी उसे शराब पिकर खुब पिटता था फिर रीमा उसे छोङ अपने मायके चली आयी फिर रीमा ने अमरजीत के साथ मंदिर में शादी रचा ली थी।

अमरजीत गुलरिया थाना क्षेत्र में स्थित जैनपुर, टोला मोहम्मद बरवा का रहने वाला था। बुधवार को किसी काम से घर से निकले रीमा के चाचा बैजनाथ घूमते हुए उसके घर पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ दोनों का शव दिखाई दिया। बगल में फावड़ा पड़ा हुआ था। अमरजीत के सिर में और रीमा के गले में गहरी चोट का निशान हैं।

शव देखकर घबराए बैजनाथ भाग कर घर पहुंचे और घटना की जानकारी रीमा के पिता को दी। जैसे ही गांव के लोगों को घटना के बारे में पता चला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *