गोरखपुर: अपनी सुरीली आवाज से इंटरनेट पर खुब धमाल मचाने वाली मैथिली ठाकुर इस बार आपके बीच आ रही है आपके शहर गोरखपुर में।
गोरखपुर महोत्सव समिति ने गोरखपुर महोत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों के नाम तय कर लिए हैं। इस बार महोत्सव में आने वाले कलाकारों में सबसे बड़ा नाम बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर का है। बता दे कि 12 व 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का आयोजन होगा।
मैथिली ठाकुर महोत्सव के दूसरे दिन यानि 13 जनवरी को शाम छह बजे, अपने सुरों से जलवा बिखेरेंगी। भोजपुरी नाइट के बाद कवि सम्मेलन का भी मंच सजेगा, इसमें देश के चार नामवर कवियों की रचनाएं श्रोताओं को सुनने को मिलेंगी।
इस बार कवि सम्मेलन में जिन कवियो को आमंत्रित किया गया है उनमें पद्मश्री सुनील योगी, दिनेश बावरा, विष्णु सक्सेना और पद्मिनी सक्सेना का नाम है।
ये सभी कवि अपनी रचनाओं से 13 जनवरी की रात श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा 16 जनवरी को भी एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उसमें स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया गया है।
इस बार महोत्सव में उन्हीं कलाकारों को अवसर दिया गया है, जिन्होंने पिछली बार प्रस्तुति नहीं दी थी। इस बार बाहर से बहुत कम कलाकार ही आ रहे हैं। ज्यादातर कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार ही अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। महोत्सव में फरुआही, हरियाणवी घूमर के साथ ही चौरीचौरा कांड पर आधारित नाटक भी दर्शक देख सकेंगे।
महोत्सव के उद्घाटन और समापन कार्यक्रम के अलावा सभी रंगारंग आयोजन रामगढ़ ताल के सामने चंपा देवी पार्क में होंगे।
Gorakhpur News