गोरखपुर में आज से खुलेंगी स्टेशनरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य कई दुकानें , मंगलवार से गोरखपुर मे स्टेशनरी, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक, बिल्डिंग मैटेरियल और आप्टिकल शॉप समेत 8 दुकानो को खोलने की मंजूरी प्रशासन द्वारा दे दी गयी है ।
जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार ये सभी दुकाने सुबह 11 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक खोली जा सकती है । गोरखपुर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इन सभी आवश्यक सेवाओं वाली दुकानो को कड़ी शर्तों के साथ सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक संचालित करने की अनुमति दे दी है ।
गोरखपुर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि बहुत जरुरी चिजो के लिए इन दुकानो पर जाये और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ।
प्रशासन की अनुमति के बाद मंगलवार से खुल रहीं दुकानों में ये सभी दुकाने शामिल है :-
- कृषि यंत्र/उपकरण/कृषि उपज हेतु कीटनाशक/दवा/बीज भण्डार/उर्वरक ।
- सीमेंट/बालू/मोरंग/गिट्टी/सरिया/निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले हार्डवेयर की दुकानें ।
- आटो मोबाइल पार्ट/बैट्री/टायर/ट्यूब शाप/मोटर रिपेयर वर्कशाप की भी दुकानें ।
- चश्मा, मोबाइल शाप/ पार्ट/मरम्मत, इलेक्ट्रीकल सामग्री/पार्ट/मरम्मत, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण/पार्ट/मरम्मत की दुकाने ।
उपरोक्त सभी दुकाने जिला प्रशासन के निर्देशो के अनुसार मंगलवार यानि आज से खुलेंगी ।
अन्य घरेलु चिजे जैसे राशन, सब्जी और दूध , दही पुर्व की तरफ आपके घरो पर ही मिल जायेंगी । जरुरी चिजो के लिए मोहल्लों में सब्जी के ठेले जायेंगे या फिर आनलाइन होम डिलेवरी के जरिए भी समानो को मंगा सकते है ।
News Title :- गोरखपुर में आज से खुलेंगी स्टेशनरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य कई दुकानें
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।