PAN Full Form in Hindi: दोस्तो आप में से बहुत सारे लोग PAN Card का Full Form या PAN Full Form ऑनलाइन खोजते हैं। हमने PAN Card Full Form पर यह आर्टिक्ल आपके जानकारी मात्र के लिए लिखा है। PAN Card एक यूनिक पहचान पत्र होता है जो कि मुख्य रूप से बैंक संबंधी कार्यो में इस्तेमाल किया जाता है। पैन कार्ड (PAN Card) की जरुरत हमारे वितीय लेनदेनों में काफी ज्यादा होती है।
PAN Card 10 अंको के यूनिक नंबर से बनता है, जो कि भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा दिए जाते है। भारत के निवासी व्यक्ति द्वारा अपने Income Tax का Payment करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है। पैन कार्ड दिखने में बैंक के डेबिट कार्ड की साइज का होता है जिस पर हमारा नाम, फ़ोटो, जन्म तारीख, पिता का नाम, हमारे Signature, PAN Number आदि जानकारी दर्ज रहते है।
इस लेख में हमने PAN Full Form और PAN Card, PAN Card Full Form in Hindi आदि से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आप PAN Card in Hindi के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल में आपको पुरी जानकारी प्रदान की जायेगी।
PAN Full Form in Hindi 2023
PAN का Full Form “Permanent Account Number’’ (परमानेन्ट अकाउंट नंबर) होता है। जिसे हम हिंदी में स्थायी खाता संख्या के नाम से जानते हैं। पैन कार्ड (PAN Card) दस यूनिक अंको वाला एक पहचान पत्र होता है, जिसे Income Tax Department के निगरानी में UTI / NSDL संस्था द्वारा जारी किया जाता है।
Pan Card यानि Permanent Account Number (PAN) पूरे भारत में दस अंकीय वर्णात्मक संख्या है जो आयकर विभाग द्वारा लेमिनेटिड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। 10 अंकों वाला यह कार्ड भारतीय आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139 A के तहत भारत के आईटी विभाग द्वारा जारी किया जाता है।इसके, पहले 5 अक्षर characters होते है next 4 अक्षर numerals और letter होते है।
पैन कार्ड का फुल फॉर्म
PAN का फुल फॉर्म “Permanent Account Number” या PAN Card का भी Full Form यही होता है। जिसे हिंदी में हम “स्थायी खाता संख्या” भी कहते है। नेटवर्किंग की दुनिया में इसे लोग पर्सनल एरिया नेटवर्क (Personal Area Network) के नाम से जानते हैं, इसके अलावा भी इस शब्द के बहुत सारे फुल फॉर्म मौजुद हैं जो निचे दिए गये हैं।
Full Form of PAN in Networking
- Personal Area Network
PAN Full Form Hindi
- Permanent Account Number
- स्थायी खाता संख्या
What is Full Form of PAN?
PAN stands for Permanent Account Number. This is a card containing a unique ten-digit alphanumeric combination issued by the Income Tax Department of India. This card is issued by the Income Tax Department of India, under section 139A of the Indian Income Tax Act 1961. The full form of PAN is the Permanent Account Number. The PAN card is a set of ten-digit alphanumeric characters issued through the Department of Income Tax. PAN comprises both numeric and alphabetic digits. PAN card comes in a tangible form in which the specific PAN number is assigned including Organization Name, DOB, and a photo that can also be provided as identification proof and for several other regulatory standards.
Format of PAN Card
पैन कार्ड पर मौजुद जानकारी कुछ इस तरह के होते हैं।
- Name: आवेदक का नाम
- Father’s Name: आवेदक के पिता का नाम
- DOB: अगर आप अपने लिए पैन कार्ड बनवाये हैं तो आपका जन्म तीथी या फिर कम्पनी का रजिस्ट्रेशन डेट।
- PAN Number: दस अंको का यूनिक पैन नम्बर
पैन कार्ड पर मौजुद दस अंको के यूनिक कोड में पहले तीन AAA से लेकर ZZZ के प्रारुप में होते हैं, जो चौथा कैरेक्टर होता है वह पैन कार्ड के प्रकार को बताता है, यानि पैन कार्ड किस लिए बनवाया गया है इसके बारे में बताता है। चौथे कैरेक्टर के जगह पर इस्तेमाल किये जाने वाले कैरेक्टर।
- A – Association of Persons (AOP)
- B – Body of Individuals (BOI)
- C – Company
- F – Firm
- G – Government
- H – HUF (Hindu Undivided Family)
- L – Local Authority
- J – Artificial Judicial Person
- P – Individual
- T – AOP (Trust)
Pan Card पर मौजुद पांचवा कैरेक्टर व्यक्ति के Last Name या Surname को दर्शाता है। उसके बाद 4 और अंक मौजुद होते हैं उसके बाद फिर एक कैरेक्टर मौजुद होता है। इस तरह से कुल दस कैरेक्टर से मिलकर बनता हैं PAN Number (PAN Unique Number).
Types of PAN । पैन कार्ड के प्रकार
हमने यहा पैन कार्ड के सभी प्रकार की लिस्ट दी है।
- Individual
- Hindu Undivided Family (HUF)
- Corporation / Company
- Trust
- Artificial Judicial Person
- Limited Liability Partnerships/ Firm
- Minor
- Society
- Association of person
पैन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
Individuals
- Voter ID
- Driving licence
- Adhar card
- Passport
HUF (Hindu Undivided Family)
- An affidavit of Hindu Undivided Family on behalf of members including DOB identification of the member and address proof of the members.
Company
- Register certificate of the company issued by the register.
Partnership
- Register certificate of the Partnership Firm issued by the register.
Trust
- Trust deed and registered certificate number issued by trust and charity commissioner.
Society
- Registered certificate number issued by commissioner of cooperative society.
Foreigners
- Bank statement of residential country
- Passport,
- Bank statement of NRE account in India.
Importance of PAN | पैन कार्ड बनवाने की जरुरत
- पैन कार्ड आपके लिए एक पहचान पत्र की तरह काम करता है।
- यह आपके लिए एक बहुत जरुरी दस्तावेज है।
- इससे आप अपने टैक्स को ट्रेक कर सकते हैं।
- PAN Card के मदद से आप बिजली या गैस का कनेक्शन भी ले सकते हैं।
- अगर आप Mutual Fund खरीदते हैं तो उसमें भी आपको PAN Card की जरुरत होती है।
- ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए भी कई जगहो पर PAN Card आवश्यक होता है।
- बैंक में खाता खोलने के लिए।
- 50 हजार से ज्यादा रुपये जमा करते या निकालते समय।
- LIC प्रीमियम का एक फाइनेंसियल ईयर में 50 हजार से अधिक भुगतान।
यहा हमने आपको बताया हैं कि पैन कार्ड का जरुरत कहा कहा होता है, उसके बारे में हमने बताया है।
पैन कार्ड कैसे बनवाएं?
आजकल के समय में PAN Card बनवाना कोई कठीन काम नही है, अगर आपके पास मोबाइल या लैपटाप है तो आप NSDL या UTI के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (PAN Card Apply Online) कर पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीक के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) पर जाकर भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड आवेदन करने के 4 सप्ताह के अंदर आपका पैन कार्ड बनकर आपके दिए गए पते पर पहुच जायेगा।
PAN Card Apply Online @ NSDL / UTI
- Step 1: Visit the NSDL (National Securities Depository Limited) or UTIITSL website
- Step 2: Fill the required form, submit the same by shelling out the required fee amount.
- Step 3: PAN number will be sent to the applicant at the address provided by him in the application
FAQ’s
PAN का Full Form क्या है?
PAN का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है।
पैन का फुल फ़ॉर्म क्या होता है?
पैन का फुल फॉर्म स्थायी खाता संख्या होता है।
How to Apply PAN Card Online?
The Process for Online PAN Card Application is very easy you need to visit the official website of NSDL and Fill the Form.
What is Full Form of PAN?
Permanent Account Number is the Full Form of PAN.
PAN Full Form in Hindi?
Permanent Account Number (स्थायी खाता संख्या).
यह भी पढिए:-