पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें: PNR Status Check Online | PNR Number क्या है | PNR Full Form

5/5 - (1 vote)

PNR Status Check Online – भारत एक ऐसा देश है जहा प्रतिदिन 2 करोङ से अधिक लोग ट्रेन से यात्रा करते है । हमारे देश मे भारतीय रेल ( Indian Railway ) आवागमन का एक बहुत बङा माध्यम है । जितने लोग ये आर्टीक्ल पढ़ रहे से उनमे से लगभग सभी लोग ट्रेन से यात्रा किये होंगे लेकिन क्या आप PNR Number के बारे मे जानते है , क्या आप जानते है PNR Status Kaise Pata Kare अगर आप नही जानते तो आज जान ले क्युकि ये आपके काम आने वाली चिज है ।

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है पुजा हैं और अभी आप पढ़ रहे है PNR Status Kaise Check Kare

और आप यह आर्टीक्ल हमारे वेब्साइट Gorakhpur Regional News पर पढ़ रहे है । तो चलिये सबसे पहले जानते है PNR Number Kya Hota Hai

PNR Number Kya Hota Hai

PNR Number का मतल्ब होता है ( Passenger Name Record ) यानी की PNR Number एक ऐसा नम्बर है जिसके द्वारा ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर ( यात्रि ) की जानकारी रखी जाती है । इस नम्बर के द्वारा यात्रि और उसके टिकट दोनो की जानकारी Indian Railway Database मे रखी जाती है ।

यह 10 अंको का युनिक कोड होता है जो हर टिकट पर मौजुद होता है चाहे आप वो टिकट आनलाइन ले या फिर आप टिकट रेलवे काउंटर से ले । इस नम्बर का उपयोग कर आप अपने रिजर्वेशन सिट के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है , जैसे सिट नम्बर या फिर वेटींग सिट की जानकारी ।

रोज करोङो लोग ट्रेन से यात्रा करते है ऐसे मे जब लोग टिकट बुक करा लेते है तो उन्हे यह टेंशन होता है कि उनका टिकट कन्फर्म हुवा या नही ऐसे मे PNR Number आपकी मदद करता है , इसके द्वारा आप ये पता कर सकते है की आपका टिकट कन्फर्म हुवा या नही ।

Check PNR Status Online in Hindi

दोस्तो कई लोगो को PNR Number Full Form या फिर PNR Full Form की जानकारी नही होगी तो हम आपको बता दे कि PNR का फुल फार्म Passenger Name Record हैै

PNR Status Kya Hota Hai

रोज करोङो लोग ट्रेन से यात्रा करते है ऐसे मे जब लोग टिकट बुक करा लेते है तो उन्हे यह टेंशन होता है कि उनका टिकट कन्फर्म हुवा या नही ऐसे मे PNR Number आपकी मदद करता है , इसके द्वारा आप ये पता कर सकते है की आपका टिकट कन्फर्म हुवा या नही ।

PNR Number के द्वारा आप अपने बुकिंग की डिटेल जानकारी आनलाइन पता कर सकते है , जैसे आपका सिट कन्फर्म हुवा या नही इस प्रोसेस को हम PNR Status Checking कहते है ।

PNR Status Kaise Dekhe

दोस्तो अगर आप या फिर आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति ट्रेन से यात्रा करने वाला है और आपको पता नही है कि PNR Status कैसे पता करते हैं तो आपको घबराने के बिल्कुल जरुरत नही है, आप आसानी से इसे पता कर सकते हैं ।

अगर आप PNR Status Kaise Check Karen बात को लेकर परेशान है तो आप इसकी जानकारी निचे से देख सकते हैं ।

Steps to Check PNR Status Online

  • PNR Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेवसाइट पर जाना होगा ।
%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%2595
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुचेंगे तो यहा आपके सामने Enter PNR Number का एक टेक्स्ट बाक्स दिखाई देगा ।
  • अब आपको इस बाक्स में अपने Train Ticket पर से देखकर PNR Number भरना होगा ।
  • PNR Number भरने के बाद आपको वहा दिये गये निले रंग के Submit बटन को दबाना होगा ।
  • जैसे ही आप Submit बटन को दबायेंगे, वैसे ही आपके Screen पर एक नया पेज खुल कर आयेगा ।
  • अब आप यहा अपना PNR Status Mobile par Dekh सकते है ।

जैसा की हमने आपको बताया कि PNR Status देखना बेहद आसान है, अंब तो आप समझ ही गये होगी की सही में PNR Status देखना बेहद आसान है ।

Check Corona Test Report Online in Uttar Pradesh

How to Check PNR Status without Internet

दोस्तो आप बिना इंटरनेट के भी PNR Status जान सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से एक टेक्सस्ट मैसेज करना होगा ।

  1. आपको अपने फोन के मैसेज मे जाकर PNR<space> 10 Digit PNR Number Enter  लिखना होगा |
  2. लिखने के बाद उस मैसेज को आपको 139 पर सेंड करना होगा ।

या फिर आप निचे दिये गये नम्बरो पर भी मैसेज करके PNR Status Check Online कर सकते हैं ।

  • Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
  • Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
  • SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
  • SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747

Uttar Pradesh Ration Card List Kaise Dekhe

How To Check PNR Status In Hindi

अगर आपके पास irctc.com का account है और आपने अपना Train Ticket खुद ही बुक किया है तो आप IRCTC की मदद से भी अपना PNR Status Pta kar Skte hai, इसके लिए आपको निचे दिये प्रोसेस को फालो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटाप में irctc.com ओपेन करना होगा ।
  • उसके बाद वेबसाइट के Login Section में अपना IRCTC User ID and Password डालकर आपको Login करना होगा ।
  • लोगिन करने के बाद आपको Booked Ticket History पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके सभी बुक टिकट दिखाई द्नेगे ।
  • अब आपको उनमे से जिस टिकट का पीएनआर चेक करना है आपको उसे सेलेक्ट करना होगा ।
  • इसके बाद आपको Get PNR Status वाके विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके टिकट का Pnr status खुल जाएगा ।

Whatsapp Se PNR Status Kaise Check Karen

दोस्तो अब तो PNR Status Check करना और भी आसान हो गया है, अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो हम आपको बता दे कि अब आप Whatsapp का उपयोग करके भी PNR Status Online Check कर सकते हैं ।

WL & RAC प्लेटफ़ॉर्म की सही जानकारी देने वाली Railofy, ने एक नई सुविधा पेश की जो एक ट्रेन यात्री के व्हाट्सएप पर वास्तविक समय में पीएनआर स्थिति और ट्रेन यात्रा से सम्बंधित जानकारी साझा करती है ।

पहले यात्रियो को Train Status, PNR Status, Live Train Status, Live Train Alert जैसे अन्य जानकारीयो के लिए कई तरह के मोबाइल एप्लिकेशन और बेबसाइटो को विजिट करना पडता था फिर भी यात्रियो को सही जानकारी नही मिल पाती थी । इसलिए Railofy ने PNR Status on Whatsapp लांच किया है ।

आजकल Whatsapp तो सबके मोबाइल फोन में होता है, साय्द ही कोई होगा जिसके मोबाइल फोन में Whatsapp Install ना हो, अगर आपके भी मोबाइल फोन में Whatsapp मौजुद है और आप Ticket PNR Status देखना चाहते है तो निचे दिये प्रोसेस को फालो करे ।

  • PNR Status on Whatsapp के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में +919881193322 को सेव करना होगा ।
  • अब आपको अपने फोन में Whatsapp App ओपेन करके रिफ्रेश करना होगा ।
  • अब आपको सेव किये नम्बर पर अपना PNR Number टाइप करके भेजना होगा ।
  • उसके बाद आपको कुछ मिनट इंतजार करना होगा ।
  • कुछ देर बाद आपको Whatsapp पर एक मैसेज आयेगा जिसमें आपके Train Ticket का पीएनआर स्टेटस के बारे में बताया गया होगा ।

PNR Status : Railway Codes  

CNF / ConfirmedConfirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
RACReservation against cancellation
WLWaiting List Number
GNWLGeneral Wait List
RLWLRemote Location Wait List
PQWLPooled Quota Wait List

PNR Number Se Ticket Kaise Nikale

PNR Number से ट्रेन टिकट कैसे निकाले या प्रिंट करे अगर आपको भी यह जानकारी चाहिए तो यह भी बहुत ही आसान काम है । आप PNR Number का उपयोग कर अपना ट्रेन टिकट आसानी से प्रिंट कर सकते हैं ।

अगर आपने अपना टिकट irtctc website से बुक किया है और आपको अपने IRCTC Account ID Password याद नही है या फिर आपने टिकट किसी और से बुक कराया है और आपका टिकट गायब हो गया है और आपके पास आपका PNR Number है तो आप ट्रेन टिकट दुबारा से प्रिंट कर सकते हैं । जी हा आप सही देख रहे है । आप अपना रेल टिकट दुबारा प्रिंट कर पायेंगे ।

अगर आप अपना Train Ticket Print करना चाहते है तो निचे दिये स्टेप्स को फलो कर सकते हैं ।

  • आप PNR Number se Train Ticket Print karna चाहते है तो आपको सबसे पहले http://www.indianrail.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको PNR Enquiry के विकल्प को चुनना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहा आपको अपना पीएनआर नम्बर डालकर इंटर करना करना होगा ।
  • यहा आप देख पायेंगे कि आपका टिकट कंफर्म हुवा या नही ।
  • आप यहा अपने किबोर्ड से CTRL + P दबाकर अपना टिकट प्रिट कर सकते है ।

Check Live Train Running Status on Whatsapp

दोस्तो अब आप Train Live Running Status Whatsapp पर भी आसानी से देख सकते है । अगर आप भी कई यात्रा करने की सोच रहे है तो यह जानकारी आपके काम की है ।

How to check Live train status on WhatsApp: Step-by-step guide

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में यह नम्बर 7349389104 Save करना होगा ।
  • उसके बाद आपको Whatsapp एप को ओपेन करके रिफ्रेश करना होगा ।
  • अब उपर दिये नम्बर पर आपको उस Train Mumber को भेजना होगा जिसका Live Running Status आप देखना या फिर जानना चाहते है ।
  • मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके फोन पर एक वापस मैसेज आयेगा जिसमें आपको आपके ट्रेन का Live Status बता दिया जायेगा ।
Check Live Train Running Status on Whatsapp

CCC क्या है, CCC Form Online कैसे भरे ।

PNR Status FAQ’s

PNR Full Form?

Passenger Name Record.

PNR Number Kya Hota hai?

पैसेंजर नाम रिकॉर्ड यह 10 डिजिट का नम्बर होता है। इस 10 डिजिट के नम्बर में पेसेंजर की पूरी जानकारी होती है। 

PNR Status Kaise Dekhte hai?

PNR Status देखना बेहद आसान है, हमने इस आर्टिकल में इसकी जानकारी दी है आप यहा से देखकर समझ सकते हैं । या फिर आप irctc.com पर भी जाकर PNR Status आसानी से देख सकते हैं ।

पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें?

पीएआर स्टेटस चेक करने की पुरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताया है, आप इसे पुरा पढे।

दोस्तो उम्मिद करती हु आपको PNR Number kya hota hai और PNR Status Kaise Check Karte hai समझ आ गया होगा या फिर PNR Number se Confirm Seat kaise Pta kare आपको पुरी तरह समझ आया होगा ।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस आर्टीक्ल को शेयर जरुर करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *