गोरखपुर : टिक टॉक पर डांस करते हुए गोला थाना के दो सिपाहियों का वीडियो वायरल हुआ है, विडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने उन्हें लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि यह विडियो किसी बर्थडे पार्टी के अवसर पर बनाया गया है ।
डांस करना और उसे पोस्ट करना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन वर्दी मे ऐसा करना उचित नही है । गोला थाने के विवेक कुमार और प्रदीप कुमार को टिॅकटॉक पर वीडियो बनाने का शौक है । लेकिन जब उन्होने ने इस काम को वर्दी मे रहकर किया तो वे फस गये ।
इन दोनो के समर्थन में कई लोगों ने कहा कि डांस करना या वीडियो पोस्ट करना गुनाह नहीं है पर अफसरों ने इस को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वर्दी में ऐसा करना अनुशासनहीनता है, और एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़