दीपावली और छठ पर्व के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते तीन और पूजा स्पेशल ट्रेनो को चलाने की घोषणा किया है ।
ये ट्रेनें सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस, सहरसा-अमृतसर, दरभंगा-अमृतसर के लिए चलेंगी। इन ट्रेनों सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस 11 से 25 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे से चलकर बरौनी, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज दूसरे दिन कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर देर रात 2.40 बजे पहंचेगी।
वापसी यात्रा में 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक 12 से 26 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनस से रात 11.45 बजे से चलकर दूसरे दिन गोरखपुर दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी।
05211 दरभंगा-अमृतसर दैनिक पूजा स्पेशल 10 से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन दरभंगा से शाम 5.10 बजे से चलकर नरकटियागंज, घुघली, कप्तानगंज, पिपराइच होते हुए गोरखपुर देर रात 3.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05212 अमृतसर-दरभंगा दैनिक 12 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन अमृतसर से शाम 7.05 बजे से चलकर कर शाम 4.15 गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 24 कोच लगेंगे।
05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 15 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से देर रात 3.15 बजे से चलकर दोपहर 2:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 16 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से शाम 5.50 बजे से चलकर शाम 5:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।