प्रेगा न्यूज़ कैसे उपयोग व चेक करे 2024: Prega News Kaise Use Kare | Prega News Pregnancy Test Kit (प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट)

5/5 - (1 vote)

How to Use Prega News in Hindi 2024: अगर आप एक महिला हैं तो आपने प्रेगा न्यूज़ (Prega News) का नाम तो जरुर सुना होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Prega News Pregnancy Test Kit) को हमारे देश भारत में सबसे ज्यादा Pregnancy Check या Pregnancy Confirm करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसे Best Pregnancy’s Test Kit in India के नाम से भी जाना जाता है, अगर आप प्रेगनेंसी कंफर्म करना चाहती हैं औऱ आप डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहती हैं तो आजकल मार्केट में कई तरह के प्रेग्रेंसी टेस्ट किट मिलते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं इन्ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट में Prega News Pregnancy Test Kit भी शामिल है।

किसी महिला का माँ बनना उसके लिए बहुत खुशी की बात होती है और इसकी शुरुआत माहवारी (पीरियड) के ना आने से होती है। तय समय पर माहवारी न आने पर किसी भी महिला के मन में गर्भवती होने की बात घूमने लगती है। तब महिलाए घर बैठे Pregnancy Confirm करने के लिए Pregnancy Test Kit का इस्तेमाल करती हैं। इससे पहले बहुत सारी महिलाए इंटरनेट पर Pregnancy Test Kit Kaise Use Kre के बारे में सर्च करती हैं, आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल में Pregnancy Test Kit Use in Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

Prega News Pregnancy Test Kit एक ऐसा किट है जिसके मदद से महिलाए घर बैठे पीरियड ना आने पर गर्भावस्था की जांच कर सकते है। इसके साथ ही बता दे कि Pregnancy Test Kit Ka Use करना बहुत ही आसान है, तो चलिए जानते हैं कि Pregnancy Test Ghar Par Kaise Kare और Prega News Kit Use In Hindi.

Prega News Pregnancy Test Kit | प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट

पहले के समय में महिलाए Pregnancy Test करवाने के लिए महिला डॉक्टर या फिर अस्पतालो में जाती थी, लेकिन अब महिलाए घर बैठे ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) के माध्यम से ही प्रेगनेंसी जांच करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मार्केट में बहुत सारे Pregnancy Test Kit मौजुद हैं, जिनकी मदद से आप प्रेगनेंसी टेस्ट घर बैठे ही कर सकती हैं और ये प्रेगनेंसी किट आपको अपने आस-पास के मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। Pregnancy Test Kit बाज़ार में उपलब्ध एक ऐसा डिवाइस है, जो गर्भावस्था की जांच करने में मदद करता है। अधिकतर महिलाएँ गर्भावस्था की जांच के लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल करती हैं, इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

 Prega News Pregnancy Test Kit

अगर आपके पीरियड उसके सही समय पर नहीं आए है तो आप गर्भावस्था की जांच कर सकती हैं, इसके लिए आपको मेडिकल स्टोर से Prega News Pregnancy Test Kit या फिर कोई अन्य प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदना होगा। यह जांच आपको संभोग करने के एक सप्ताह के अंदर करना चाहिए, क्योंकि की महिलाओं में Human Chorionic Gonadotropin (HCG) बनने में सात से दस दिन का समय लगता है। मार्केट मेंं मिलने वाले प्रेगनेंसी टेस्ट किट इसी HCG Hormone के मदद से Pregnancy के बारे में रिजल्ट बताते हैं। यह हार्मोन महिलाओ के मुत्र में मौजुद होता है।

इस लेख में हमने प्रेगा न्यूज़ से सम्बंधित सभी बातो को बताया है जैसे प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट क्या है, प्रेगा न्यूज़ किट का उपयोग कैसे करे, प्रेगा न्यूज़ टेस्ट करने का तरीका क्या है, प्रेगा न्यूज़ टेस्ट रिजल्ट कैसे जाने, प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट की कीमत (Prega News Test Kit Price).

प्रेगा न्यूज़ (प्रेगनेंसी टेस्ट किट) क्या है? What is Prega News Pregnancy Test Kit?

प्रेगा न्यूज़ (Prega News) एक तरह का प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) है, जिसे Mankind Pharma के द्वारा बनाया जाता है। यह गर्भावस्था की परीक्षा स्वयं करने के लिए एक टेस्ट किट है जिसकी मदद से महिलाएं स्वयं अपने घर में ही प्रेगनेंसी के लक्षण होने के बाद गर्भावस्था की जाँच कर सकती हैं। Prega News Pregnancy Test Kit का इस्तेमाक करना बेहद आसान है, इसके मदद से महिलाए कुछ मिनटो में ही प्रेगनेंसी का पता लगा लेती हैं। यह टेस्ट किट आपको अपने आस – पास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उप्लबध हो जायेगी।

यह कोई जरुरी नही है कि आप प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट से ही अपनी प्रेगनेंसी की जांच करे, प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट के अलावा भी बहुत सारे प्रेगनेंसी टेस्ट किट मार्केट में मौजुद हैं। आप उन अन्य टेस्ट किट को भी खरीद कर अपना प्रेगनेंसी जांच आसानी से घर पर ही कर सकती हैं।

TypePrega News Pregnancy Test Kit
in Hindiप्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट
Useगर्भावस्था की परीक्षा (Test Pregnancy)
Price50 to 80
CategoryHealth
Side EffectNo Side Effect
AvailabilityIn Every Medical Shop

Prega News (प्रेगा न्यूज़) Use Karne Ka Tarika | How To Use Prega News Kit In Hindi | Prega News Kit Use In Hindi

Prega News से Pregnancy Test करना बहुत ही आसान है। फिर भी बहुत सारी महिलाए इंटरनेट पर Prega News Pregnency Kit Use in Hindi, Prega News Use Karne Ka Tarika, How To Use Prega News Kit In Hindi, Prega News Kit Use In Hindi जैसे चिजे खोजती हैं। प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट को कैसे उपयोग करे इससे सम्बंधित निर्देश पैकेट पर लिखा हुआ रहता है, आप उसे भी पढकर फ़ॉलो कर सकती हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने यूरिन (मुत्र) को किसी साफ कंटेनर में रखना है, दिन में आप कभी भी एक यूरिन Sample Collect कर सकती हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Prega News Pregnancy Test Kit के अनुसार आपको सुबह के समय का यूरिन इक्ठठा करना है।
Prega News Pregnancy Test
  • आपको प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट (Prega News Test Kit) के पैकेट में एक ड्रापर (Dropper) मिलेगा, उस ड्रॉपर को लेना है और यूरिन Sample में डुबाके ड्रॉपर को प्रेस करना हैं। प्रेस करते ही ड्रॉपर में यूरिन Collect हो जाएगी।
  • अब आपको उस ड्रापर की मदद से यूरिन की दो से तीन बुँदे Test Kit Circular Box के अंदर डालना है।
Pregnancy Test Kit
  • इसके बाद आपको 5 मिनट तक इंतजार करना है।
  • अब आपको Rectangular Box में एक Pink Line आती है तो आप प्रेग्नेंट (Pregnant) नहीं है, यानि की आपका Prega News Pregnancy Test Result Negative है।
Prega News Test Kit
  • लेकिन अगर Rectangular Box में दो Pink Line आती है तो आपके लिए अच्छी खबर है, आप प्रेग्नेंट (Pregnant) है। यानि की आपका Prega News Pregnancy Test Result Positive है।
Prega News Pregnancy Test Kaise Kare
  • अगर Rectangular Box में एक भी Pink Link नही आती है तो आपको समझ जाना है कि प्रेगनेंसी टेस्ट इनवैलिड (Invalid) है यानि वो किट खराब है या फिर आपने प्रोसेस सही से नही फॉलो किया है, इस केस में आपको दुबारा से दुसरा प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करके जांच करना होगा।
Prega News Pregnancy Test Kaise Kare

Prega News Me Halki Line Ka Matlab | One Dark and One Light Line In Prega News In Hindi

Prega News Pregnancy Test Kit से जांच करने के अगर एक हल्की और एक डार्क लाइन आती है तो इसका भी मतलब Prega News Pregnancy Test Result Positive ही होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत सारी महिलाओ के यूरिन में HCG की मात्रा कम होती है तब दूसरी लाइन हल्की गुलाबी आती है।

Prega News Pregnancy Test Kit

प्रेगा न्यूज़ किट (Prega News Kit) के पैक में क्या होता है

  • One Card – एक टेस्टिंग कार्ड
  • One Dropper – एक ड्रॉपर
  • Slilica Granules – सिलिका ग्रेनुल्स

 Symptoms of pregnancy in Hindi | गर्भावस्था के कुछ पहले लक्षण

Pregnent Hone Ke Laksha in Hindi (प्रेग्नेट होने के लक्षण निम्नलिखित है) 

  • मासिक धर्म छूट जाना (Missing Periods)
  • ज्यादा थकान (More Fatigue)
  • उलटी होना (Vomiting)
  • जल्दी-जल्दी पेशाब आना (Frequent Urination)
  • सर में दर्द (Headache)
  • पेट में दर्द (Abdominal Cramping)
  • खाना खाने की इच्छा ना होना
  • शरीर दर्द करना

Pregnancy Test Kit Name And Price

यहा हमने आपको प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट के अलावा भी मार्केट में मिलने वाले अन्य प्रेगनेंसी टेस्ट किट का नाम और उनके कीमत के बारे में बताया है।

  • Prega News – 50 से 60 रूपए
  • Prega News Advance – 200 रूपए
  • I-can Pregnancy Test Kit – 50 रूपए
  • Velocit Pregnancy Kit – 180 रुपए
  • Pregcolor Test Card – 70 रूपए
  • Microsidd Test Kit – 149 रूपए
  • Clearblue Plus Pregnancy Test Kit – 175 रूपए
  • Dr. Reddy’s Velocit Eazy Kit – 90 रूपए
  • Pregakem Pregnancy Detection Kit – 60 रूपए
  • Accutest Kit – 40 रूपए

Prega News Pregnancy Test Kit FAQ’s

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए?

Prega News Pregnancy Test Kit का इस्तेमाल पीरियड मिस होने के एक दो दिन बाद कर लेना चाहिए।

प्रेगा न्यूज़ क्या हैं ? | Prega news kya hai ?

प्रेगा न्यूज़ (Prega News) एक तरह का प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) है, जिसे Mankind Pharma के द्वारा बनाया जाता है। यह गर्भावस्था की परीक्षा स्वयं करने के लिए एक टेस्ट किट है जिसकी मदद से महिलाएं स्वयं अपने घर में ही प्रेगनेंसी के लक्षण होने के बाद गर्भावस्था की जाँच कर सकती हैं।

एक प्रेगनेंसी किट (Pregnancy Kit) का उपयोग कितनी बार कर सकते हैं ?

एक प्रेगनेंसी किट (Pregnancy Kit) का उपयोग एक ही बार किया जाता है। हर बार आपको नई प्रेगनेंसी किट यूज़ करनी होती है।

क्या Prega News Pregnancy Test Kit सही रिजल्ट देता है?

हां 99 % रिजल्ट सही ही होते हैं। कभी कभी false रिजल्ट भी आ सकता है।

Prega News Pregnancy Test Kaise Kare?

सबसे पहले प्रेगा प्रेगनेंसी टेस्टिंग कार्ड को ले, उसके बाद यूरिन के 3 बूंद गोल सैंपल डालने के स्थान पर गिराएँ। उसके बाद कम से कम 5 मिनट तक रिजल्ट के लिए इंतज़ार करें।
5 मिनट बाद अगर आओ 2 पिंक रंग के लकीरें देखते हैं तो रिजल्ट पॉजिटिव होगा और अगर एक पिंक लकीर दिखे तो नेगेटिव।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें