Doordarshan TV Channel – देश मे कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से लाकडाउन है , इस लाकडाउन मे लोग अपने घरो से बाहर ना निकले या फिर यू कहे तो लोगो को घरों में बांधे रखने के लिए रामायण और महाभारत जैसे सीरियल फिर शुरू किए गये है ।
रामायण और महाभारत जैसे सीरियल के दुरदर्शन पर शुरु होने से Doordarshan TV Channel की किस्मत चमक उठी है । आपको यह जानकर साय्द यकिन ना हो लेकिन हम आपको बता दे, दूरदर्शन अब देश का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बन गया है । ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क ने यह जानकारी दी है ।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे , बार्क का काम टीवी से जुड़े आंकड़ों पर नज़र रखना होता है । जैसे कौनसा चैनल सबसे ज्यादा देखा जाता है, कौनसा सीरियल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ।
बार्क के अनुसार पिछले सप्ताह यानी 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच दूरदर्शन को सबसे ज्यादा देखा गया । चैनल पर सुबह और शाम को देखने वालों की संख्या में 40 हजार प्रतिशत का उछाल आया है ।
सुबह 9 बजे देखना ना भूलें रामानंद सागर की ‘रामायण’ सिर्फ @DDNational पर।#Ramayan pic.twitter.com/RjKS75ius8
— Doordarshan National (@DDNational) April 11, 2020
Doordarshan TV Channel बार्क ने बताया कि लॉकडाउन के चलते टीवी देखने में उछाल आया है । टीवी की सभी कैटेगरी के चैनल चाहे न्यूज हो या स्पोर्टस या मनोरंजन चैनल सभी के दर्शक बढ़ गये हैं ।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।