National News – लॉकडाउन हटते ही हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, जाने वजह

You Can Rate this Post 5 Star post

National News – कोरोना वायरस की वजह से देश मे लगे लाकडाउन मे देश की जनता घरो मे रह रही है , लॉकडाउन हटते ही हाईवे का सफर महंगा हो जाएगा। यह आपके लिए एक बुरी खबर है । नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) ने टोल टैक्स में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि की है। विभाग ने हल्के वाहनों पर एक तरफ के लिए प्रति वाहन पांच रुपये व कामर्शियल में 15 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की है।

NHAI यानि National Highway Authority of India नये वित्तीय वर्ष में टोल टैक्स में बदलाव करती है। जिसका नतिजा यह होगा कि राजधानी से जुड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना-जाना लॉकडाउन हटते ही महंगा हो गया। एनएचएआई कानपुर हाइवे पर नवाबगंज, फैजाबाद हाईवे पर अहमदपुर, रोहिणी और रायबरेली हाईवे पर दखिना पर वसूली करता है।

NHAI के परियोजना निदेशक ने बताया –

एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कार और जीप के टोल टैक्स में पांच रुपये का इजाफा किया गया है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ओवरसाइज वाहन के टोल में की गई है। इनमें एक तरफ के टोल में 25 और दोनों ओर के टोल में 45 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं मासिक पास 275 रुपये का बनेगा। 

टोल प्लाजा- एनएच 28 Tax Rate ( National News )

वाहन एकल यात्रा नई दर एकल यात्रा पुरानी दर वापसी यात्रा नई दर वापसी यात्रा पुरानी दर
कार10095150145
छोटे कॉमर्शियल160155240235
बस, ट्रक (दो एक्सल)335325505485
तीन एक्सल वाहन370355550530
चार से छह एक्सल530510795765
सात एक्सल या अधिक645620965930

Note : – सभी दरें नई/पुरानी के प्रारूप में रुपये में दी गई है। पुरानी दरों का मतलब 2019-20, नई दरों का मतलब 2020-21 वित्तीय वर्ष से है।

रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।

फेसबुक पर जुङे

ट्विटर पर फालो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *