कुशीनगर : कुशीनगर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुशीनगर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है। यहां संक्रमितों की संख्या दो हो गई है। इसका खुलासा होते ही जिले में हड़कंप मच गया है।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव के 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलने के साथ हो गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। डीएम व एसपी अपने सामने पूरे गांव को सील करा रहे है।
कुशीनगर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज की उम्र लगभग 24 साल है, कोरोना पॉजिटिव युवक बंगाल के कोलकाता से 29 अप्रैल को घर लौटा था। बुखार होने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसे दो दिन पहले सेवरही क्वारन्टीन सेंटर पहुचाया था था। यहां से सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया था।
जब रिपोर्ट आया तो युवक कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया । संक्रमित व्यक्ति अर्जुन कुमार पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गाँव का निवासी है जो बंगाल से कुछ दिन पूर्व कुशीनगर जिले में आया था।
अर्जुन कुमार को दो दिन पहले संदिग्ध मान कर सेवरही क्वारांटीन सेंटर में रखा गया था , और उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
बता दे कि 24 घन्टो पहले कुशीनगर जिला ग्रीन जोन मे था , लेकिन 24 घन्टो के अंदर 2 कोरोना पॉजिटिव मरिज मिलने की वजह से कुशीनगर भी अब आरेंज जोन मे है ।