गोरखपुर: गोरखपुर में कल से खुलेंगी सभी दुकानें, कोरोना महामारी के कारण हुवे लाकडाउन के वजह से गोरखपुर शहर के सभी दुकानो को खोलने के अनुमति नही थी लेकिन अब बुधवार से शहर में सभी दुकानें खुलेंगी। हलांकि कुछ जरुरी चिजो की दुकानो को खोलने के लिए प्रशासन ने पहले ही आदेश दे दिया था, लेकिन अब बुधवार से सभी दुकानें खुलेंगी ।
महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि शहर के नागरिकों की समस्या को देखते हुए गोरखपुर जिला प्रशासन से हुई बात-चित के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बुधवार से कपड़ा, ज्वेलरी व अन्य दुकानों को भी रोटेशन के आधार पर प्रशासन द्वारा जारी गाइंड्लाइन के अनुसार खोला जायेगा।
रेस्टोरेंट व होटल पर अभी निर्णय नही लिया गया है, इन पर निर्णय 1 जून को लिया जायेगा। माल और बङे काम्प्लेक्स को खोलने की छुट नहीं दी गयी है ।