video viral : गोरखपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, एक युवती ने अपनी ही सहेली को बदनाम करने के इरादे से उसका वीडियो अश्लील गाने से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
इस प्रकरण मे शिकायत मिलने पर साइबर सेल ( Cyber Police ) की मदद से गीडा पुलिस ने जांच कर आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित युवती के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया, साथ ही साइबर एक्सपर्ट की मदद से वीडियो को सोशल मीडिया से भी हटा दिया गया है।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वीडियो वायरल होने की जानकारी लङकी के परिजनो द्वारा दिया गया था ।
वीडियो की जांच साइबर सेल ने शुरू की तो पता चला कि लाइक एप ( Like App ) की मदद से वीडियो को बनाने के बाद वायरल किया गया है। पुलिस ने जांच के बाद गीडा की ही रहने वाली एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
#gorakhpurpolice ~ #PsGida #CyberCell
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) August 22, 2020
Likee App पर महिला की फोटो का प्रयोग कर आपत्तिजनक/ अश्लील गाने के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार ।
बरामदगी- घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम@Uppolice
#UPPolice pic.twitter.com/HJa3yUj83N
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़