SSC CHSL Form 2020 – SSC ( Staff Selection Commission ) यानि की कर्मचारी चयन आयोग ने आज कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवेल एक्जाम CHSL ( Combined Higher Secondary ( 10 + 2 ) Level Exam ) के 2020 भर्ती के लिए आवेदन लेना शुरु कर दिया है ।
अगर आप एक छात्र या फिर छात्रा है और Sarkari Naukri करने के इच्छुक है तो आप SSC CHSL Form 2020 भर कर Sarkari Naukri Exam दे सकते है ।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 3 दिसम्बर से SSC Official Website पर जाकर अपना SSC CHSL Form 2020 भर सकते है , इसके लिए उन्हे ssc.nic.in पर विजिट करना होगा ।
अगर आप आवेदन भरना चाहते तो देर ना करे क्युकि ये आवेदन प्रक्रिया 3 दिसम्बर से शुरु होगी और 10 जनवरी तक चलेगी ।
इसके आवेदन के लिए Staff Selection Commission ( SSC ) ने Stage 1 Exam का आयोजन 16 से 27 मार्च 2020 तक रखा है , इस पद के लिए 12वी पास युवा आवेदन कर सकते है ।
जितने भी उम्मीदवार इस बार आवेदन करेंगे उन्हे पहले Stage मे Computer Based Exam देना होगा ।
SSC CHSL 2020 Recruitment POST
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC – Lower Division Clerk) / जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (JSA – Junior Secretariat Assistant )
- डाक सहायक (Post Assistant) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (Sorting Assistant)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator Grade ‘A’)
Age Limit ( आयु सिमा )
इन पदो पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु यानि की Age Limit रखी गयी है जो की 18 से 27 के बिच रखी गयी है । अगर आप इस आयु की कटेगरी मे आते है तो आप बेझिझ्क SSC CHSL Form 2020 का आवेदन भर सकते है ।
SSC CHSL 2020 Application Fee
SSC के इस आवेदन के लिए बहुत ही न्युंतम Application Fee रखा गया है , जो की कुछ इस प्रकार है ।
- General / OBC – 100 RS.
- SC / ST / PH – 0 RS.
- All Category Female Candidate – 0 RS.
आप इस Application Exam Fee को Online Debit Card , Credit Card , Net Banking या फिर Offline Challan Mode से भी जमा कर सकते है ।
SSC CHSL Form 2020 Important Dates
- आवेदन शुरु – ( Application Begin ) – 03/12/2019
- आवेदन की आखिरी तिथी ( Application Close ) – 10/01/2020
- शुल्क जमा करने की आखिरी तिथी ( Application Fee Payment Last Date ) – 10/01/2020
- कंप्यूटर की परीक्षा (पेपर 1) – 16 March – 27 March 2020
- कंप्यूटर की परीक्षा (पेपर 2 ) – 28 June 2020
SSC CHSL 2020 PayScale
- Lower Division Clerk / Junior Secretariat Assistant – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 1900
- Post Assistant / Sorting Assistant – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 2400
- Data Entry Operator – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 2400
- Data Entry Operator Grade ‘A’ – Salary ( 5200 – 20200 ) , Grade Pay – 2400
अगर आप इसके इच्छुक है और साथ ही योग्य है तो आप ये आवेदन कर सकते है ।
पाइये Education News , Sarkari Naukri , Sarkari Result News अपने फोन पर , निचे दिये Add to Home Button पर क्लिक करे