एटीएम फ्रॉड के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए State Bank of India ने ATM से पैसे निकालने के नियम मे बदलाव किया है ।
अगर आप स्टेट बैंक के ग्राहक है और आप अपने SBI ATM Card से 10 हजार या उससे ज्यादा रुपये निकालते है तो आपके फोन पर एक OTP (One Time Password) बैंक द्वारा भेजा जायेगा, उस OTP को ATM मे डालने के बाद ही आप पैसे निकाल सकेंगे ।
बता दे कि यह सुविधा देशभर के सभी एसबीआई एटीएम पर आज से लागू हो जाएगी । इसको लागू करने के पीछे बैंक का ये मानना है कि इस तरीके से बैंक के ग्राहक किसी भी फ्रॉड से बच पाएंगे ।
पहले रात 8 बजे से सुबह 8 तक यह व्यवस्था लागू की गयी थी जो कि 1 जनवरी से किया गया था। लेकिन अब इसी सुविधा का विस्तार स्टेट बैंक के द्वारा किया जा रहा है।
State Bank ATM/ Debit Card से पैसे निकालने की पुरी प्रक्रिया जाने
18 सितंबर से एसबीआई के सभी एटीएम पर यह नई व्यवस्था लागू हो गई है। इस दिन से अगर आप एसबीआई एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा रकम निकालने के लिए जाते हैं, तो एटीएम में डेबिड कार्ड डालने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा।
इस ओटीपी को डेबिट कार्ड के पिन नंबर के साथ डालने पर ही एटीएम से पैसे निकलेंगे।