सुहास एल वाई : – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह पर गाज गिर गई। सुहास एल वाई को नया डीएम बनाया गया है। साथ ही बीएन सिंह को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास के बीच सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे । इस दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की । समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नाराज नजर आए और अफसरों को जमकर फटकारा । मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था को लेकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव को मीटिंग में जमकर खुब फटकारा ।
Suhas Lalinakere Yathiraj New DM of Noida
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही है , वृद्धि को देखते हुए सोमवार को नोएडा पहुंचे उत्तर प्रद्वेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की। इस दौरान अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि बकवास मत करिए। अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए।
सीएम की फटकार पर नाराज नोएडा के डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी। उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता। इसके बाद डीएम का तबादला करते हुए सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया है।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।