भुजौली टोल प्लाजा के पास बस एक्सीडेंट मे 5 की मौत

You Can Rate this Post 5 Star post

कुशीनगर :- नेशनल हाईवे 28 पर भुजौली टोल प्लाजा के पास AC Bus पलटने से 5 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है ।

घटना देर शाम करिब 8 बजे के बाद की है , NHAI के Ambulence के वहा मौजुद होने के काफी राहत मिली है । मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे मे करिब 5 लोगो की मौत हो गयी है , लोगो का कहना है कि अभी पुरी जानकारी मिल नही पायी है , अभी कितने लोग घायल है और कितने लोगो की मौत हुई ।

खबर लिखे जाने तक 5 लोगो की मौत हो चुकी है और करिब 60 से भी ज्यादा लोग अभी घायल अवस्था मे हैं । मौके पर मौजुद सवारी वाहनो और रोड पर जा रहे निजी वाहनो के मदद से लोगो को अस्पताल पहुचाया गया ।

घटना स्थल पर मौजुद लोगो से बात-चीत मे पता चला की बस की रफ्तार बहुत तेज होने के वजह से ब्रेकर पर बस अनियन्त्रित होकर पलट गयी । साथ ही लोगो का कहना है कि बस का चालक आवश्यक्ता से अधिक शराब पी रखा था , जिसके कारण यह हादसा हुवा।

मौके से मौजुद NHAI के JCB और क्रेन की मदद से बस मे से लोगो को निकालकर निकट स्वास्थ केंद्र हाटा और कसया पहुचाया गया ।

Toll Plaza Accident Kushinagar
IMG 20191117 WA0011
Toll Plaza Accident Kushinagar
IMG 20191117 WA0012
Kushinagar Toll plaza
AC Bus Accident Kushinagar

by:- Praveen Kumar Singh ( Hetimpur-Kushinagar)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *