बाल श्रमिक विद्या योजना । UP Bal Shramik Vidya Yojana | Bal Shramik Vidya Yojana UP in hindi | बाल श्रमिक योजना आवेदन फॉर्म, पात्रता, सूचि, श्रम विभाग, लाभार्थी, सहायता प्रोत्साहन राशी | Bal Shramik Yojna in Hindi
युपी के सीएम योगी आदित्य नाथ दे शुक्रवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर Bal Shramik Vidya Yojana की शुरुआत की । इस योजना के तहत कामकाजी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सरकार 1200 रुपये प्रति माह तक का सालाना अनुदान देगी ।
आपको बता दे कि इस अनुदान के साथ ही साथ कक्षा 8, 9 और 10 पास करने वाले छात्रों को 6 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि अलग से दी जाएगी । सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाल श्रमिक विद्या योजना का उद्घाटन किया ।
Bal Shramik Yojna in Hindi
इस योजना में पहले चरण में 2000 बच्चों का चयन किया गया है । इन बच्चों को स्कूल भेजने पर बालकों को 1 हजार रुपये प्रति माह और बालिकाओं को 12 सौ रुपये प्रति माह दिया जायेगा । इनका चयन सर्वाधिक बाल श्रम से जुड़े उत्तर प्रदेश के 57 जिलो से किया गया है ।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि श्रम विभाग बाल श्रमिकों के लिए पहले कैश ट्रांसफर योजना (Cash Transfer Yojana) चला रहा था | जिसके तहत लाभार्थी बाल श्रमिकों को सालाना आठ हजार रुपये और हर महीने सौ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी । अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना में बदलाव कर उसे बाल श्रमिक विद्या योजना (BSBY) नाम दे दिया है ।
Key highlights of Bal Shramik Vidya Yojana
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना |
विभाग | श्रम विभाग |
किस मौके पर लांच हुवा | बाल श्रम निषेध दिवस |
लाभार्थी | प्रदेश के बाल श्रमिक |
लाभ | लड़के – 1000 रू/माह लड़की – 1200 रू/माह 8th, 9th और 10th पढने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशी 6 हजार |
किसके द्वारा लांच हुआ | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ |
मोबाइल का लोकेशन कैसे जाना जाता है ।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।