UP Kanya Sumangala Yojna – कन्या सुमंगला योजना , UP Kanya Sumangla Yojna Apply Online , Application for Kanya Sumangla Yojna.
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश की कन्याओ और बच्चियो के हित के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आयी है । Kanya Sumangla Yojna का मात्र एक ही उद्देश्य है कि हमारे उत्तर प्रदेश की कन्या आगे बढ़े ।
कन्या सुमंगला योजना मे सरकार कन्याओ के लिए बहुत ही अच्छी योजना लाये है जिससे उत्तर प्रदेश की हर कन्या / बेटी आगे बढ़े ।
अगर आप Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojna Apply Online करना चाहते है तो आपको यह आर्टीक्ल पुरा पढ़ना होगा जिससे आपको यह पता चल जायेगा आप इसके आवेदन के पात्र है या नहीं और कैसे आवेदन करना है
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है जिसमे कन्या के जन्म से उसके उच्च्तर शिक्षा तक सरकार से आर्थिक सहायता दी जायेगी ।
UP Kanya Sumangala Yojna ( युपी कन्या सुमंगला योजना )
UP Kanya Sumangala Yojna पात्रता –
- लाभ लेने वाले का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी है और इसके लिए उसे निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या बिजली का बिल दिखाना होगा ।
- एक परिवार की दो बच्चिया ही इस योजना का लाभ ले सकती है , दो से अधिक पर यह मान्य नही है ।
- परिवार की वार्सिक आय ३ लाख रुपये से अधिक नही होना चाहिये ।
कन्या सुमंगला योजना आवेदन हेतु जरुरी कागजात ( UP Kanya Sumangala Yojna )
- राशन कार्ड जिसमे कन्या का नाम दर्ज हो । ( Ration Card )
- बैंक का पासबुक ( Bank Passbook )
- परिवार का आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
- आधार कार्ड (Aadhar Card ) ( अगर कन्या का हो तो नही तो माता-पिता का लगाया जा सकेगा )
- पैन कार्डड(PAN Card)
- फोटो
कन्या सुमंगला योजना आवेदन की प्रक्रिया ( How To Apply for Kanya Sumangla Yojna )
- दोस्तो सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा ।
- फिर Quick Link पर क्लिक कर Citizen Services Portal पर क्लिक कर Apply Online करे ।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे रजिस्ट्रेसन टर्म्स दिये गये होंगे आपको Scroll कर निचे जाना होगा
- आपको Continue ( जारी रखे ) का बटन होगा आपको उसे क्किक करना है ।
- अब एक फार्म खुलेगा जहा आवेदक के कुछ जानकारी देने है ।
- उसके बाद दिये गये मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा आपको उसे सही से भरना होगा
- जिसके बाद आपका पंजिकरण यानी Registration पुरा हो जायेगा ।
- अब आपको अपना लागिन करने के लिये अपना युजरनेम और पासवर्ड डालना होगा ।
- उसके बाद Sign In बटन पर क्लिक करना है ,
- आपको कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फार्म आपको दिखेगा आपको उसे भरना है ।
- फार्म भरकर सारे कागजात अपलोड कर दे ।
- उसके बाद अपना आवेदन संख्या नोट कर ले ।
इस तरह से आप अपना आवेदन पुरा कर सकेंगे ।
अगर मेरी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे ।