आज से कर सकेंगे रोडवेज बसों से सफर, उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक जून यानी आज से रोडवेज बसों को प्रदेश के अंदर चलने की अनुमति दी गई है।
बसो मे सफर करने के लिए हर यात्री के लिए फेस मास्क बेहद जरुरी है । यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी जायेगी । उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के एमडी राज शेखर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि परिवहन निगम 1 जून , सुबह के 8 बजे से उत्तर प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं पुनः प्रारंभ करेगा।
परिवहन निगम 1 जून , प्रातः 8 बजे से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं पुनः प्रारंभ करेगा।
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) May 31, 2020
परिवहन निगम अपने समस्त “सम्मानित यात्रियों”का हार्दिक स्वागत करता है।
परिवहन निगम अपने सभी यात्रियों का “सुगम और सुरक्षित यात्रा” के लिए कटिबद्ध है।
– Team UPSRTC 😊🙏 pic.twitter.com/DMqX0DikZ4
बस में सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे। क्षमता से अधिक यात्री सवार नहीं हो सकेंगे। यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही बस में प्रवेश करने से पूर्व हाथ सैनिटाइजर से साफ कराए जाएंगे।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़