लाकडाउन मे अस्पताल पहुंचाने वाले कॉन्स्टेबल के नाम पर महिला ने रखा अपने बच्चे का नाम , यह घटना दिल्ली की है , दिल्ली की एक महिला ने अपने बच्चे का नाम उस पुलिस कॉन्स्टेबल के नाम पर रखा है जिसने उस महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचाया ।
आपको बता दे , उस कॉन्स्टेबल का नाम दयावीर सिंह है और यह मामला दिल्ली के अशोक विहार का है ।
28 साल की अनूपा को 23 अप्रैल की सुबह लेबर पेन शुरू हो गया , परिजनो ने एंबुलेंस को काल किया लेकिन मौके पर कोई एंबुलेंस नही आ सका । जब कही से कोई सहायता नही मिली तो उनके एक पड़ोसी ने SHO आरती शर्मा और कॉन्स्टेबल दयावीर को फोन कर उनसे मदद मांगी । इधर अनूपा की सांस का रो -रोकर बुरा हाल हो रहा था , उन्हे डर था कि अगर कोई मदद नही मिली तो मा और बच्चा दोनो को समस्या हो सकती थी , तबतक कॉन्स्टेबल दयावीर गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे ।
दयावीर फौरन अनूपा को लेकर हिंदूराव अस्पताल अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया , दयावीर के मुताबिक, जिन लोगों ने सुबह फोन करके मदद मांगी थी, उन्होंने ही बताया कि अनूपा ने अपने बेटे का नाम दयावीर रखा है ।
कॉन्स्टेबल दयावीर का कहना है कि वे इस घटना के बाद खुद को सम्मानित महसूस कर रहे है । वही अनूपा की सास का कहना है कि अगर दयावीर समय पर न आते, तो मां-बच्चे दोनों की जान जा सकती थी , दयावीर ने जान बचाई है, इसलिए बच्चे का नाम दयावीर रखा जाएगा ।
अनूपा ने कहा की अगर बेटी हुई होती तो हम उसका नाम SHO आरती के नाम पर रखते ।
ANI Twitter Report
Delhi: A mother named her newborn baby after the name of a police constable, Dayavir Singh, who took her to hospital for delivery. Dayavir Singh says,"I am happy that I could help her in these times. I feel honoured." pic.twitter.com/ewvV4oCVv6
— ANI (@ANI) April 24, 2020
News Title :- लाकडाउन मे अस्पताल पहुंचाने वाले कॉन्स्टेबल के नाम पर महिला ने रखा अपने बच्चे का नाम
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङे सकते है या फिर ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।