गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में मुम्बई से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस बार धमकी देने वाले ने पूर्व में धमकी देने वाले युवक को तत्काल छोड़ने की भी बात कही
योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मुख्यमंत्री आवास के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई अन्य जगहो और गोरखपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है ।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। बिना किसी जांच के मंदिर परिसर के उस हिस्से में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है। यह धमकी यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम में मिली। इसके बाद एहतियात के तौर पर सीएम आवास के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस सूचना के बाद से ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया।
बिना कड़ी जांच के किसी को मंदिर मे जाने की अनुमति नही
लखनऊ के साथ ही गोरखपुर पुलिस को भी इस धमकी से अलर्ट किया गया। गोरखनाथ मंदिर परिसर के साथ ही मुख्यमंत्री के यहां स्थित आवास पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर में बिना कड़ी जांच के किसी को अंदर न जाने की अनुमति नही दी जायेगी । सीसी टीवी कैमरों से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा प्रभारी सीओ प्रवीण सिंह ने पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी को लेकर हिदायत दी। वहीं शहर में अन्य हिस्सों में भी चेकिंग का निर्देश दिया गया है ।
गोलघर काली माता मंदिर की कहाँनी हिंदी मे
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़