कुशीनगर : कुशीनगर जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट मे 7 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये है । अब जिले मे कोरोना संकमितो की संख्या 24 हो गयी है ।
मिली जानकारी के अनुसार ये मरीज क्षेत्रो के रहने वाले है ।
- फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा – 3
- दुदही लोहर पट्टी – 1
- दुदही गौरी श्रीराम – 1
- कसया के कुड़वा दिलीपनगर – 1
- हाटा के धरमौली – 1
कुशीनगर डीएम भूपेंद्र एस0 चौधरी ने बताया कि सभी संक्रमितो का नमूना 28 तारीख को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले मे संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है।
डीएम भूपेंद्र एस0 चौधरी ने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें । मास्क/ गमछा/ दुपट्टा का इस्तेमाल करते हुए अपना मुंह व नाक ढक कर रखें ।अपने हाथों को बार-बार साफ करने के साथ ही अपने परिवेश की बेहतर ढंग से साफ सफाई रखे।आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले।