प्रयागराज में फंसे 9000 छात्रों को घर भेज रही है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, कोरोना वायरस की वजह से हुवे इस लाकडाउन मे बाहर फंसे यूपी के लोगों को मदद पहुंचाने मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार तेजी से काम कर रही है ।
मजदूरों को घर भेजने के काम में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार अब प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं जो अपने घर जाना चाहते हैं, सरकार उनकी मदद करके उनके घर भेजेगी ।
इस जानकारी सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 300 रोडवेज बसों को प्रयागराज में फंसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 9000 छात्रों को उनके घर भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। इसमें यूपी में ही रहने वाले छात्र शामिल हैं। उन्होने यह भी कहा कि अगर अन्य राज्य के छात्रो को उनका राज्य ले जाना चाहता है तो उन्हे अनुमति दे दी जाएगी।
तरकुल्हा माता मंदिर की कहाँनी जाने हिंदी मे , जरुर पढ़े ।
Tweets by DM Prayagraj
For all students in Prayagraj pic.twitter.com/Hh8ckACNHT
— DM Prayagraj (@DM_PRAYAGRAJ) April 27, 2020
यदि अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रदेश सरकार ले जाना चाहेगी तो उन्हें भी अनुमति दी जाएगी। यह चरणबद्ध प्रक्रिया है। छात्र-छात्राओं से निवेदन है कि वे कोई जल्दबाजी न करें, जिला प्रशासन उनकी पूरी व्यवस्था करेगा: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) April 27, 2020
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङे सकते है या फिर ट्विटर पर फालोभी कर सकते है ।