गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, रविवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे गोरखपुर जिले में 18 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 240 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से
- सरदारनगर से दो मरीज
- मेडिकल कालेज कैम्पस से तीन मरीज
- गगहा से तीन मरीज
- सूरजकुंड से एक मरीज
- कैम्पियरगंज से एक मरीज
- नंदानगर से एक मरीज
- गीता वाटिका से एक मरीज
- राधा वाटिका से एक मरीज
- खजांची से एक मरीज
- पिपराइच से एक मरीज
- हरपुर से एक मरीज
- दिव्यनगर से एक मरीज
- चस्का हुसैन से एक मरीज
इन मरिजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 240 हो गयी है, जिसमें से 152 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 10 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 76 पॉजिटिव मरीजों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल मे चल रहा है ।