गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 6 जुलाई सोमवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 31 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 467 हो गई है।
आज मिले मरीजो मे से
- कूड़ाघाट से तीन मरीज
- बसंतपुर से एक मरीज
- शाहपुर से एक मरीज
- गौतम बिहार तारामंडल से एक मरीज
- हुमायुपुर से एक मरीज
- पुराना गोरखपुर से एक मरीज
- मियाबाजार से एक मरीज
- जाफरा बाजार से एक मरीज
- कैंट पुलिस लाइन से एक मरीज
- रेलवे कालोनी से एक मरीज
- आरएन हास्पिटल के पास से एक मरीज
- सिद्धार्थ इन्क्लेव से एक मरीज
- फातिमा हास्पिटल से एक मरीज
- रहमत नगर से एक मरीज
- भापसा, सहजनवा से एक मरीज
- गाहासांड, सहजनवा से एक मरीज
- पिपरा वार्ड नम्बर 10, सहजनवा से एक मरीज
- दोमहर, सहजनवा से एक मरीज
- जोगिया पाली से चार मरीज
- हरैया, पिपरौली से एक मरीज
- कनैल, कौड़ीराम से एक मरीज
- नेतवर बाजार, कैंपियरगंज से एक मरीज
- बहिरो पिपरा चौरीचौरा से एक मरीज
- सरदार नगर से तीन मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 467 हो गयी है, जिसमें से 302 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 13 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 152 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़