गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 39 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 20 जुलाई सोमवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 39 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 1142 हो गई है।
आज मिले मरीजो मे से :-
- रेलवे चिकत्सालय से दो मरीज
- जटाशंकर से एक मरीज
- शक्तिनगर से एक मरीज
- शाहपुर से एक मरीज
- आजादनगर से एक मरीज
- तुर्कमानपुर से एक मरीज
- मोहद्दीपुर से एक मरीज
- पादरी बाजार से एक मरीज
- हुमांयुपुर से एक मरीज
- गोरखनाथ से एक मरीज
- हुमांयुपुर उत्तरी से चार मरीज
- शास्त्रीपुरम विस्तार से दो मरीज
- बिलन्दपुर से एक मरीज
- नंदानगर से एक मरीज
- राजघाट से एक मरीज
- गुलहरिया से एक मरीज
- मेडिकल कॉलेज कैम्पस से एक मरीज
- सेमरा नम्बर 1 से एक मरीज
- बनकटा, बेलघाट से एक मरीज
- पड़ौली, गोला से एक मरीज
- पीपीगंज से एक मरीज
- बड़ागडी, कैम्पियरगंज से एक मरीज
- खैरटिका डिगर, गोला से एक मरीज
- कोटियानायक, गोला से एक मरीज
- गोला बाज़ार से एक मरीज
- बिसरा, गोला से एक मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1142 हो गयी है, जिसमें से 587 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 23 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 532 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़