गोरखपुर : शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र मे सोमवार यानि 27 जुलाई से पाबंदी हट जाएगी और बाजार पुराने रोस्टर के अनुसार ही खोले जायेंगे । गोरखपुर जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार से सभी बाजार पहले वाले रोस्टर के अनुसार ही खुलेंगे।
जैसे हर जगह बाजार खुल रहे है वैसे ही इन थाना क्षेत्र के बाजार भी पांच दिन खुलने के बाद शनिवार और रविवार को पूरे जिले में पाबंदी रहेगी ।
दो दिन बंदी के बाद सोमवार से बाजार में भीड़ बढ़ेगी। इस सम्बंध में जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की अलग-अलग टीमें प्रमुख बाजारों में लगा रखी हैं।
शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बीते 21 जुलाई से लॉकडाउन था, जिसमें सभी प्रकार के बाजार पूरी तरह से बंद थे। इस दौरान बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई भी हुई थी ।
गोरखपुर डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर के बाद शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया था , जिसका काफी फायदा मिला है । इन सभी क्षेत्र मे केस कम हो गए। लॉकडाउन के पहले रोजाना पांच से सात केस आ रहे थे। अब ये संख्या काफी कम हो गई है।
लाकडाउन के दौरान सड़कों पर सिर्फ पुलिस-प्रशासन के वाहन के अलावा एम्बुलेंस दिख रहे थे। जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग कर निगरानी करती रही। हर आने जाने वालों के आईकार्ड चेक किये जा रहे थे ।
दवा की दुकानें और अस्पताल समेत जरूरी सेवाएं ही संचालित हुईं थी ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़