उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार ने रविवार को लगने वाला साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। यह आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब फिर से बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसारी ही की जाएगी ।
कोरोना महामारी को देखते हुवे अभी तक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी की जा रही थी। अब हफ्ते में सभी दिन बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी।
सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरुक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियो व कार्यो मे तेजी लाने के आदेश दिये है ।
![यूपी में लॉकडाउन हुआ खत्म अब रोज खुल सकेंगी दुकाने 1 CM%2BYOgi](https://1.bp.blogspot.com/-V5Z8pb_Jo54/X1dzLxbV-gI/AAAAAAAAArQ/P4K1Cj1Y7kI_hdqc2CIxpMB3H60EXnAPACLcBGAsYHQ/s1220/CM%2BYOgi.jpg)