गोरखपुर : AIIMS Gorakhpur ने अपनी नई वेवसाइट लांच कर दिया है । रविवार को ही गोरखपुर एम्स की वेवसाइट लांच हो गया है । इस वेवसाइट के द्वारा मरिज अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है , और अपनी डिटेल भी देख सकते है ।
मरिजो की सुविधा के लिए सरकार ने यह पोर्टल लांच किया है , आपको बता दे अभी तक गोरखपुर एम्स का संचालन जोधपुर की वेबसाइट पर एक पेज था , जिसके द्वारा इसका संचालन किया जाता था । अब एम्स गोरखपुर ने अपनी वेवसाइट लांच कर लिया है , अब से इसी वेबसाइट के द्वारा सारा कार्य पुरा होगा ।
तरकुल्हा माता की कहाँनी , जानने के लिए क्लिक करिये
Gorakhpur AIIMS Website से ही मरीजों का पंजीकरण, भर्ती, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशासनिक व अकादमिक सभी जानकारिया इस वेवसाइट के वेंब पेज से मौजुद रहेगी ।
एम्स गोरखपुर का संचालन लगभग एक साल से चल रहा है , 24 फरवरी 2019 को एम्स में विधिवत ओपीडी की शुरुआत हुई थी , तभी से इसे हमेशा आगे ही अपग्रेड करने की कोशीस की जाती रही है । अगस्त में एम्स गोरखपुर का वेब पेज भी बनाया गया, इस वेब पेज पर ओपीडी मरीजों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस वेबपेज को जोधपुर से ही संचालित किया जाता था ।
एम्स प्रशासन ने https://aiimsgorakhpur.edu.in वेबसाइट तैयार की है। इस वेबसाइट पर संस्थान से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ ही प्रशासन, शैक्षणिक, सेवाएं, संस्थान जैसे कई सूचनाएं यहां दी गई हैं।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा विकास का जारिया – योगी आदित्य नाथ
इस वेवसाइट के माध्यम गोरखपुर और आस – पास के सभी मरिजो को आसानी से सुविधाये मिल सकेंगी ।