Android Phone Format Kaise Kare :- क्या आप भी अपने Android Phone Format या Android Phone Reset करने का सोच रहे हैं तो ये Blog Post आपको आपके Android Phone Format करने मे मदद करेगा और आप अपने Android Mobile Phone को आसानी से Format / Reset कर सकेंगे ।
यह Blog Post यह बतायेगा की Android Phone Format Kaise Kate Hai . अगर आपका फोन आन होते ही Starting Screen par Freeze हो जा रहा है मतलब की फोन आन होते ही फोन कम्पनी के लोगो के बाद कुछ नही हो रहा ऐसी स्थिती मे आपको अपना Android Phone Format करना होगा ।
कई बार आप Pattern Lock बहुत ज्यादा बार गलत डाल देते है तो ऐसे मे भी आपका Android Phone Lock हो जाता है , ऐसा सिर्फ Pattern Lock मे नहीं बल्कि PIN Lock , Password Lock , Face Lock & Finger Print Lock सबके साथ होता है , आवश्यता से अधिक बार कोशिस कर देने से Android Mobile Lock हो जाते है ।
बहुत सारे लोगो के साथ ऐसा भी होता है कि वे Android Phone मे Password , PIN , Pattern Lock लगा कर भुल जाते है कि Pattern , PIN और Password क्या लगाया था । ऐसे मे फोन खोलने के लिए वे काफी परेशान हो जाते है ।
ऐसे मे उनके पास एक ही रास्ता बचता है वे Android Phone Service Center या Mobile Repairing Center पर जाकर उस लगे हुवे Lock Break कराये । दुकानो पर लाक को हटाने के लिए आपसे 500 रुपये तक लिए जाते हैं , वे जिस तरिके से लाक को हटाते हैं वह वेहद आसान है , उसे आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं ।
तो चलिए जानते है Android Phone Format या Android Phone Reset kaise Karte हैं।
Android Phone Format Kaise Kare Hindi Me Jaane
यहा कुछ जरुरी बाते हैं जिनको जानना बेहद जरुरी हैं , Android Format करने से पहले आपके पास आपके फोन का Back Up होना जरुरी है , अगर Back Up नही है तो कम से कम Gmail Password याद होना चाहिये तभी आपका पुरा Contacts और Other Data आ सकेंगे वरना आपका फोन यहा Hard Reset होगा जिसमे पुरा Data Delete हो जायेगा ।
दुसरी बात आपके फोन की Battery Full Charge कर ले , क्युकि इस प्रोसेस मे टाइम भी लग सकता है । ये सब करने के बाद ध्यान से अपने फोन को Switch Off कर दे , ऐसा करने के लिए कई बार फोन की बैटरी भी कभी-कभी निकालनी पङती है । तो आपके पास जो भी तरिका हो उसका युज करे और Phone Completely off कर दे ।
Steps To Format / Hard Reset Android Phone
- सबसे पहले Android Phone Off करे ।
- अब आपको अपने फोन का Volume Up (+) और Volume Down (-) बटन और साथ मे Power Button को एक साथ दबाना होगा । ( Note :- Samsung Mobile मे आपको power button + volume up button + home key दबाना होगा ) ।
- यह आपको आपको तब तक दबाना होगा जब तक Android Mobile Screen पर कुछ आपसंस ना जाये । कुछ समय अगर आप सही से बटन नही दबाते हैं तो आपका मोबाइल आन होना शुरु हो जाता है आपको अपने मोबाइल हो आन नही करना है ये बटन दबाने के बाद आपको आपसंस दिखने चाहिये ।
- अगर आपको आपसन दिख रहा है तो उसमे wipe data/factory reset या फिर Reset Phone का आप्सन दिखेगा ।
- आपको उसे Select करना होगा Select करने के लिए आपको Volume Down Button Press करके उस आप्सन तक जाना होगा उसके बाद आपको धिरे से Power Button Press करना होगा ।
- अब आपको कई आप्सन आयेंगे जिनमे आपको Yes — delete all user data select करना होगा और फिर Power Button दबाना होगा ।
- अब आपके सामने आप्संस मे देखना होगा Reboot Phone का आप्सन होगा उसे Select कर Power Button दबाना होगा ।
- इसके बाद आपका फोन आन होना शुरु हो जायेगा और अब सारे Data Delete हो चुके होंगे और आपका फोन बिलकुल नये जैसे हो जायेगा ।
यह तरिका है जिससे आप अपने फोन के लाक को तोङ सकेंगे । यहा अपके फोन का Data Loss होगा उसकी हमारी कोई जिमेदारी नही है । अगर आपके फोन मे कोई समस्या आती है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे , हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी ।
अगर आपको यह Post पसंद आयी है तो अपना प्यार दिखाये और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
धन्यबाद