WhatsApp Spyware Attack : – आपने अभी हाल ही मे Whatsapp Hack होने की बात सुनी होगी , बहुत सारे TV News Channels पर भी इसकी चर्चा हो रही थी , बहुत सारे पत्रकारो का Whatsapp Account Hack होने की बात सामने आयी है ।
Whatsapp Hacking के शिकार हुवे 19 युजर्स ने सरकार को पत्र लिख इसके जाच की मांग की है । इन 19 लोगो मे बङे न्यूज़ चैनल के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता सामिल हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी Whatsapp Account पर Pegasus Software के जरिए जासुसी किये गये हैं ।
जितने लोगो के Whatsapp Hack हुवे हैं उनका कहना है कि सबसे पहले उनके पास एक Whatsapp call आया जिस काल को उठाने के बाद उनका Whatsapp Hack हो गया ।
जिन लोगो ने सरकार को पत्र लिखा था उस पत्र मे साफ कहा गया है कि सरकार यह बताये कि यह Whatsapp Spyware Attack का प्लान सरकार का है या फिर किसी और ने इसको करवाया है । लोगो का कहना है कि उनको यह पता होना चाहिये की उनकी जासुसी सरकार करायी है या फिर कोई और । लिखे हुवे पत्र मे कहा गया है क्या सरकार जनता के टेक्स के पैसे को जासुसी करने मे उपयोग कर रही है ।
Whatsapp Hack Reality ?
सिर्फ भारत मे ही नही दुनिया के अन्य देशो मे भी Whatsapp Hack को लेकर ववाल मचा हुवा है । पुरी दुनिया मे लगभग 1400 युजर्स का Whatsapp Hack हो चुका है ।
जिन लोगो का Account Hack हुवा है उनमे सबसे ज्यादा पत्रकार है । Whatsapp का कहना है कि इजराइल की NSO नाम की कंपनी ने अपने Pegasus Software का युज करके इस घटना को अंजाम दिया है ।
जब Whatsapp कम्पनी से इस बारे मे पुछा गया तो उनका कहना था उनके Whatsapp Calling Feature मे एक bug के नाते ऐसा हुवा है । व्हाटसअप ने अमेरिकी कोर्ट मे NSO Group के उपर जासुसी करने का आरोप लगाते हुवे मुकदमा दर्ज कराया है ।
अगर आप अपने Whatsapp को सेफ रखना चाहते हैं तो इसे समय-समय से अपडेट करते रहे ।
धन्यवाद