पीएम मोदी 27 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग लेंगे फीडबैक , देश मे फैले कोरोना वायरस की वजह से लागो जिंदगी तबाह है , कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश के पीएम मोदी जी ने देश मे लाकडाउन किया है ।
देश में कोरोना संकट के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के बारे मे अन्य राज्यों के हालात जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगें। यह तीसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगें।
इससे पहले भी मोदी ने 11 अप्रैल को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर की थी जिसके बाद ऐसे मुख्यमंत्रियों की सलाह पर उन्होंने लॉकडाउन बढाया था। इस आधार पर ही पीएम ने देशभर में लॉकडाउन को 19 दिन के लिए और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया था। इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा बात-चीत की थी ।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियों का जायजा लेंगे , साथ ही मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में आ रही दिक्कतों और परेशानियों को भी सुनेंगे।
देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामले 20,000 के पार
कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 20471 हो गई है। टोटल केस 20471 , सक्रिय मामले 15859 तथा कुल मौतें 652 के साथ ही इसमें 3952 लोग उपचरित हो चुके हैं जबकि आज भी 1486 नए मामले आए है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।