गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेे हैं। गोरखपुर पहुचते ही वे सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचे हैं जहां अधिकारियों से कोरोना संक्रमण, रोकथाम और इलाज की मौजूदा स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
इस सर्किट हाउस बैठक में गोरखपुर और बस्ती के कमिश्नर, DM, CMO और BRD मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मौजूद हैं। सर्किट हाउस में ही सीएम आईएमए एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मिल रहे हैं।
बता दे कि आज रात सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में ही विश्राम करेंगे। 26 जुलाई को सुबह 10:30 बजे वह बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसके पहले मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने वहां आने वाले 5 अगस्त को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जाने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर वह अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़