गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 25 जुलाई शनिवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 1539 हो गयी है ।
आज मिले मरीजो मे से :-
गोरखपुर सदर-67
- मियाबाजार से 01 मरीज
- रसूलपुर से 01 मरीज
- तारामंडल से 1 मरीज
- हुमायूपुर उत्तरी से 2 मरीज
- शाहपुर से 1 मरीज
- तहसील सदर से 3 मरीज
- बसंतपुर से 1 मरीज
- फर्टिलाईजर से 2 मरीज
- पुलिस लाईन से 1 मरीज
- जटाशंकर से 4 मरीज
- काईम ग्राचं से 2 मरीज
- मिर्जापुर से 2 मरीज
- छोटेकाजीपुर से 1 मरीज
- बिछिया से 10 मरीज
- बेतियाहाता से 2 मरीज
- इस्माइलपुर से 3 मरीज
- दीवान बाजार से 1 मरीज
- हुमायूंपुर से 7 मरीज
- मियाबाजार से 1 मरीज
- राजेन्द्रनगर से 1 मरीज
- साहबगंज से 1 मरीज
- सिटिमॉल से 1 मरीज
- सिविल लाईन से 3 मरीज
- सिविल कोर्ट से 1 मरीज
- उर्दू बाजार से 1 मरीज
- गणेशपुरम से 1 मरीज
- गंगाटोला से 1 मरीज
- जोगराबाजार से 1 मरीज
- निकट अशोकगैस गोदाम से 2 मरीज
- ,मोहद्दीपुर से 1 मरीज
- मानस विहार कॉलोनी से 1 मरीज
- नयीबाजार से 1 मरीज
- बशारतपुर से 1 मरीज
- शास्त्रीचौक से 1 मरीज
- नरसिंहपुर से 1 मरीज
- मैत्रीपुरम से 1 मरीज
- हुसैननगर से 1 मरीज
बांसगांव-04
- बगरई से 1 मरीज
- वार्ड न. 12 से 01 मरीज
- चांदी बांसगांव से 1 मरीज
- हौलीलिया से 01 मरीज
बड़हलगंज-06
- पतना धौराहा से 3 मरीज
- टॉउन एरिया आफिस से 2 मरीज
- गोला मोहल्ला से 1 मरीज
- बेनीबाबूकुआ से 1 मरीज
भटहट-01
- बड़गांव-01
चरगांवा-10
- फर्टिलाईजर से 2 मरीज
- BRD मेडिकल कालेज से 6 मरीज
- हरसेवकपुर से 1 मरीज
- चिलुआतार से 1 मरीज
चौरीचौरा-01
गोला-01 – (वार्ड न. 7 गोला बाजार सेे 1 मरीज)
खोराबार-05
- खोराबार से 3 मरीज
- सन्देउली से 1 मरीज
- सूबाबाजार से 1 मरीज
पिपराईच-09
- वार्ड न-5 से 3 मरीज
- वार्ड न 6 से 1 मरीज
- सुगरकालोनी से 1 मरीज
- पिपराईच से 1 मरीज
- करमैना से 1 मरीज
- माडापार से 1 मरीज
- सोहसा से 1 मरीज
पिपरौली- 02
- नौसढ़ से 1 मरीज
- बरहुआ से 1 मरीज
अन्य-03
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1539 हो गयी है, जिसमें से 744 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 37 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 758 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़