केंद्र सरकार के निर्देश पर अब सभी राज्यो के साथ – साथ अब उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी जल्द ही सील होनी शुरु हो जायेंगी । केंद्र सरकान ने पलायन बढ़ता देख रविवार को सभी राज्यों की सीमाएं सील करने का निर्देश दिया है ।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र ने सभी राज्यों से यह भी कहा कि अगर कोई भी लॉकडाउन तोड़ता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाए। साथ ही अगर आप किसी भी तरह अपने घर पहुच जाते है और इसकी जानकारी प्रशासन को नही देते है तो आपके उपर कार्यवाही भी की जा सकती है ।
केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद तुरंत कदम उठाते हुए यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील की जा रही हैं। प्रदेश की सीमाएं पड़ोसी देश नेपाल के अलावा दिल्ली सहित कुल 9 राज्यों से लगी हुई हैं। इसमें हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड शामिल है।
केंद्र सरकार का राज्यों को निर्देश
- प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को रोकने के लिए राज्य और जिलों की सीमा को प्रभावी तरीके से सील की जाएं।
- गरीब, जरूरतमंद लोगों, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन, आश्रय मुहैया कराने के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं।
- राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान राजमार्गों या शहरों में लोगों की आवाजाही नहीं हो।
- इन निर्देशों का पालन कराने के लिए डीएम, एसपी को निजी तौर पर जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए।
केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्यो को बार्डरो को जल्दी ही सिल कर दी जायेगी , आप से आग्रह है , कही भी आने जाने की कोशिस ना करे ।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।