Lucknow News :- उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) में एक नर्स ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नर्स ने अपने एक साथी को वीडियो कॉल करते हुए गले में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
रुम मे सुसाइड नोट न मिलने से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वह अपने साथी की किसी बात से नाराज थी। उसकी सहेली ने भी रात में उसको फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बावजूद सहेली ने किसी को नहीं बताया। पुलिस नर्स के साथी और सहेली से पूछताछ कर रही है।
![Lucknow News :- वीडियो कॉल कर SGPGI की नर्स ने लगाई फांसी 1 Lucknow News](https://1.bp.blogspot.com/-IaM5MNQuXYo/Xo1_rgCcaiI/AAAAAAAAAcg/Z6fHGb1cAZ8W_skofHVgOIzv3ODSAoRoACLcBGAsYHQ/s1600/Lucknow%2BNews.jpeg)
29 वर्षीय पुष्पलता वर्मा SGPGI के पीडियाटिक विभाग में नर्स थी। फतेहपुर की रहने वाली पुष्पलता वृंदावन के सेक्टर-18 स्थित सपना एन्क्लेव में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। सोमवार को उसने छुट्टी ले रखी थी। मंगलवार को उसे ड्यूटी पर सुबह 8 बजे पहुंचना था जब मंगलवार सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उसके स्टाफ के कुछ सदस्य मकान में पहुंचे , तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। पुलिस किसी तरह खिड़की तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि नर्स का शव पंखे के सहारे दुपट्टे से लटक रहा था।
इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया पुष्पलता का मोबाइल स्विच ऑफ है। पुष्पलता दो महीने पहले ही सपना एन्क्लेव में रहने के लिए आई थी।
News Title :- Lucknow News :- वीडियो कॉल कर SGPGI की नर्स ने लगाई फांसी
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।