E GOPALA APP पशुपालकों और किसानो के लिए बहुत ही कमाल की एप है, ई गोपाला मोबाइल एप्लीकेशन पर किसानों को वह सारी जानकारी मिलेगी जो किसी भी दूसरे ऑनलाइन सोर्स पर उपलब्ध नहीं है।
10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपालकों को लिये उन्नत पशुधन को चुनने में मदद के लिये e-Gopala App जारी किया।
पशुओं की अच्छी नस्ल के साथ ही उनकी देखरेख और उसको लेकर सही वैज्ञानिक जानकारी पशुपालकों तक पहुचाने के लिए इस एप को बनाया गया है ।
ई- गोपाला app एक ऐसा digital माध्यम होगा जिससे पशुपालकों को उन्नत पशुधन को चुनने में आसानी होगी । उनको बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।
ये app पशुपालकों को उत्पादकता से लेकर उसके स्वास्थ्य और आहार से जुड़ी तमाम जानकारियां देगा ।
ई-गोपाला ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है । अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने से आपके सामने 6 ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें सबसे पहले है पशु पोषण । यहां आपको पशु के पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जाती है ।
ई-गोपाला एप पशुपालन सेक्टर के विकास और इसे डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारे पशुपालकों और अन्नदाताओं के लिए यह एप भरोसेमंद साथी साबित होने वाला है। pic.twitter.com/zUSREKRzQR
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2020
com google android apps docs