FAU-G (Fauji) Game Download । Android APK, IOS | India PUBG by Akshaya Kumar
डाटा प्राइवेसी का हवाला देते हुवे केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने मशहुर गेमिंग एप PUBG मोबाइल समेत 118 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है।
बता दे कि PUBG Mobile और PUBG Lite खेलने वालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है ।
पबजी बैन होते ही मेड इन इंडिया मल्टीप्लेयर गेमिंग एप FAU-G का टीजर जारी हो गया है बहुत जल्द यह एप बनकर तैयार हो जायेगा, अभिनेता अक्षय कुमार ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे, कि पबजी की तरह ही Fauji Game भी मल्टीप्लेयर होगा, इस गेम को बंगलुरु की एक nCore द्वारा लांच किया जायेगा। इसके लांचिंग डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नही आयी है ।
अक्षय कुमार के ट्वीट के माध्यम से बताया, कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा।
‘भारत के वीर’ सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है, जिसकी स्थापना गृह मत्रालय की ओर से की गई है। बता दे कि इसे लांच करने वाली कम्पनी Fauji Android App और Fauji IOS App दोनो लांच करेगी। गेम का पूरा नाम Fearless and United: Guards (FAU-G) होगा। इस गेम के प्लेइंग कैरेक्टर भारतीय वायुसेना के होंगे।
Fau G Game Pre Registration | Apply Online
FAU-G now live for pre-registration on Google Play Store
दोस्तो अगर आप भी Google Fauji में Pre Registration करना चाहते हैं, तो आप निचे दिये लिंक पर क्लिक कर आसानी से FAU-G Pre Registration कर सकते हैं।
Fau G Game Pre Registration
FAU-G Full Form क्या है?
FAU-G Full Form Fearless and United: Guards (FAU-G) हैं ।
Fauji Game Download कैसे करे?
FAUG Game Download करने के बहुत सारे तरीके है। अगर आप गेम खेलने के सौखिन है और आप Fauji Game Download करना चाहते हैंतो Fauji Game APK Download करने का पुरा प्रोसेस निचे दिया गया है, आप निचे से देखकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
How to Download Fauji Game in Android
दोस्तो आप Fauji Game Download in Android Phone करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रोसेस निचे दिया गया है। निचे दिए प्रोसेस को फालो करके आप Fauji Game APK Download कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको अपने Android Mobile Phone में Google Play Store ओपन करना हैं।
- जैसे ही आप Play Store ओपन करेंगे आपके सामने Play Store का होम पेज खुल जायेगा ।
- अब आपको सर्च वाले आईकन पर क्लिक करके Fauji या फिर FAU G सर्च करना होगा ।
- अब आपके मोबाइल फोन पर आपको Fauji App दिखाई दे रहा होगा ।
- आपको install वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अप फौजी गेम आपके फोन में Download and Install हो जायेगा ।
How to Download FAU G (Fauji) Game in iOS Mobile Phone
अगर आपके पास Apple Iphone, Ipad यानी IOS Device हैं तो आप उसमें भी Fau-G Fauji Game Download कर सकते हैं। इसके लिए आपको निचे दिए गये प्रोसेस को फालो करना होगा।
- दोस्तो सबसे पहले आपको अपने IOS Device के Apple Store में जाना होगा ।
- अब आपके आईफोन में Apple Store अगर ओपन हो गया है तो आप उसके होम पेज पर होंगे ।
- Apple Store के होम पेज पर आपको सर्च का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
- अब आपको सर्च में जाकर Fauji या फिर FAU-G लिखना होगा और उसके बाद सर्च को क्लिक करना होगा ।
- अब आपके IOS मोबाइल पर Fauji Mobile Game दिखाई दे रहा होगा ।
- साथ ही वहा Install का बटन भी दिख रहा होगा। आप इसे क्लिक करके Fauji Mobile Game डाउनलोड कर सकते हैं।
Fauji Apps Launching Announcement on Twitter
Supporting PM @narendramodi’s AtmaNirbhar movement, proud to present an action game,Fearless And United-Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to @BharatKeVeer Trust #FAUG pic.twitter.com/Q1HLFB5hPt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 4, 2020
FAUG Game Download Link
बता दे कि FAU-G गेम का Pre Registration शुरु हो गया है, लेकिन यह बहुत जल्द ही बद भी हो सकता है। Pre-Registration में जो लोग Registered होंगे उन्हे सबसे पहले google fauji मतलब Google Play Store पर FAUG गेम आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
FAUG Game Download Link उन्ही लोगो को मिलेगा जो लोग पहले से रजिस्टर्ड होंगे, अगर आपको भी फौजी गेम पहले चाहिए तो Google Play Store पर जाकर Registration करे।
FAUG Game Download FAQ’s
Fauji Game क्या है?
FAU-G Game का Full Form Fearless and United Gaurds है, इस गेम को लोग Indian PUBG और goole fauji के नाम से भी जानते हैं।
Google Fauji क्या है?
FAU-G गेम को कई लोग गलती से Google Fauji का नाम देते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नही है, यह Google का Product नही है।
Fauji Game में Playing Characters कैसे होंगे?
फौजी गेम को ऐसा डिजाइन किया गया है कि इसमे Playing Characters बिल्कुल India Air Force सौनिको की तरह ही होंगे।
FAU-G गेम से Indian Air Force को क्या फाय्दा होगा?
जब शुरुवात में इस गेम की बात सामने आयी थी तभी Akshaya Kumar ने Tweet करके बताया था कि इस गेम से कमाई का 20% भारत के वीर ट्र्स्ट को जायेगा। ‘भारत के वीर’ सेना को समर्पित एक ट्र्स्ट है।
FAU-G Game Android Mobile Phone में कैसे डाउनलोड करे?
दोस्तो आप अपने Android Mobile Phone में Google Play Store ओपन करके FAU-G Game आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
FAU-G Game IOS Device में कैसे डाउनलोड करे?
अगर आपके पास Iphone या फिर कोई भी IOS Device है और आप Gamer है तो आप आसानी से FAUG Game Download कर सकते हैं।
Fauji Game कब लांच होगा?
Fauji Game को सितम्बर के बाद लांच होने की सम्भावना जताई जा रही है।
FAUG Game में Pre Registration कब से होगा?
FAU-G Game का Pre Registration 3 December से शुरु हो चुका है, आप भी अपना Pre Registration करा सकते हैं।
FAUG गेम का Brand Ambassador कौन है?
FAU-G Game Brand Ambassador Akshaya Kumar हैं।
Play Store में Fauji Apps सर्च करने पर ना मिले तो क्या करे?
अगर आपको Fauji apps सर्च करने पर नही मिल रहा है तो आप Direct Links का युज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।