Emergency Number 100 Changed – पुलिस बुलाने के लिए 100 की जगह अब डायल करे 112

You Can Rate this Post 5 Star post

Emergency Number 100 Changed – उत्तर प्रदेश सरकार का एक नया फैसला आया है , अगर आप कही आपातकालिन स्थिति मे हो तो अब आपको पुलिस बुलाने के लिए 100 नम्बर की जगह 112 नम्बर डायल करना होगा ।

26 अक्टुबर से 100 नम्बर की सर्विसेज को बंद कर दिया जायेगा और उसकी जगह अब 112 नम्बर की सर्विस लायी जा रही है ।  अगर आप किसी आपत कालिन स्थिति मे होते है तो इस पर काल कर के आप पुलिस को सुचना दे सकते है ।

प्र्देश मुख्यमंत्रि माननिय योगी आदित्यनाथ जी इस सर्विस का शुरुवात 26 अक्टुबर को करेंगे और उसके बाद आपको यही से सारी सुविधाये मिलेंगी ।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी जी ने सभी पुलिस अधिकारियो को पत्र भेजकर इस पर जानकारी दी है ।

दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश मे Emergency Helpline Number Changed

भारत की राजधानी दिल्ली मे यह पहले ही कर दिया गया था । दिल्ली के बाद अब उत्तर प्र्देश मे भी Emergency Number बदलने वाला है । यानि किसी Emergency के दौरान अब आपको 100 नम्बर की जगह 112 नम्बर डायल करना होगा ।

आपको बता दे दुनिया मे कई देशो के आपातकालिन नम्बर 112 ही है , अब आपको इसी नम्बर पर काल करके एमबुलेंस , फायर ब्रिगेड और पुलिस की भी सेवाये मिलेंगी ।

20 सित्म्बर को अमित साह ने देश की पहली एकीकृत सहायता प्रणाली को लांच किया था ।

Emergency Number 100 Changed from 26 October

आप को जानकारी के लिए बता दे Dail 100 अभी तत्काल बंद नही होगा । अभी यह अगले कुछ दिनो तक काम करता रहेगा ।

युपी 100 के एडिजी अरुण ने बताया ” 112 नम्बर की मदद से जनता पुलिस के अलावा , एमबुलेंस , फायर ब्रिगेड और साथ ही NDRF जैसी एजेंसिज से भी मदद ले सकती है ” । साथ ही Women Helpline 1090 को भी इसमे इंटिग्रेट किया गया है ।

26 अक्टुबर को 112 का Emergency App भी लांच किया जायेगा । इस सर्विस से पिङित का सही लोकेशन पता किया जा सकेगा ।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भुले ।

धन्यवाद

हमसे फेसबुक पर जुङे

ट्विटर पर फालो करे

उत्तर प्र्देश कालेज और युनिवर्सिटी मे मोबाइल बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *