उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे है । वे आज रात को गोरखनाथ मंदिर मे ही रुकेंगे, फिर रविवार दोपहर बाद वे लखनऊ लौट जायेंगे ।
मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह जौनपुर में सुबह 12.30 से 1.30 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद देवरिया दौरे पर आएंगे।
देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में उनकी जनसभा अपराह्न 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी। उसके बाद वे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
इसके पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए देवरिया की 465 करोड़ 16 लाख 81 हजार की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
उन्होंने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर देवरिया में संग्रहालय बनाने के प्रोजेक्ट पर अपनी मुहर लगा दी है ।